1- 'कीचड़बाज' MLA नितेश राणे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 समर्थकों के खिलाफ FIR
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और कांग्रेस विधायक नितेश राणे को इंजीनियर के साथ मारपीट, गाली-गलौज और कीचड़ डलवाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी विधायक और उनके 50 समर्थकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है. नितेश राणे के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 353, 342, 332, 324, 323, 120(ए), 147, 143, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस अब पूरे मामले में आरोपी विधायक से पूछताछ करेगी.
2- सलाखों के पीछे जाएगा हाफिज सईद, 12 समर्थकों पर भी मंडरा रहा खतरा
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद और उसको 12 सहयोगियों को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है. आतंकी फंडिंग मामले की जांच के लिए हाफिज सईद को गिरफ्तार किया जा सकता है. अब हाफिज सईद को गिरफ्तार करने के लिए सरकारी अनुमति की जरूरत नहीं होगी.
3-बिहारः महागठबंधन में दरार, आमने-सामने RJD और कांग्रेस, मांगा तेजस्वी का इस्तीफा
लोकसभा चुनाव में देशभर में कांग्रेस की हुई करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद अब बिहार कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव से भी इस्तीफा देने की मांग की है. इसके लिए कांग्रेस ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर बिहार में महागठबंधन की जीत होती तो इसका श्रेय गठबंधन के सभी दलों को मिलता. आम चुनाव में गठबंधन की बुरी तरह हार हुई है इसलिए हार की नैतिक जिम्मेदारी तेजस्वी यादव को लेनी चाहिए और अपना इस्तीफा देना चाहिए.
4-AAP के राघव चड्डा बोले- रमेश बिधूड़ी को हटाकर मुझे बनाएं सांसद
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. राघव चड्ढा ने हाईकोर्ट के सामने रमेश बिधूड़ी को हटाकर उन्हें दक्षिणी दिल्ली का सांसद बनाए जाने की मांग रखी है. राघव चड्ढा का आरोप है कि चुनाव आयोग से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सांसद रमेश बिधूड़ी ने नामांकन दाखिल करते वक्त कई अहम जानकारियां छिपाई हैं. राघव चड्ढा ने दिल्ली हाईकोर्ट के सामने मांग रखी है कि इस आधार पर उन्हें ही सांसद बनाया जाए.
5- PM मोदी का फिटनेस मंत्र, 40 साल से ऊपर के सांसदों को दी ये नसीहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एससी-एसटी सांसदों को फिट रहने की नसीहत दी है. उन्होंने 40 साल से ज्यादा उम्र के सांसदों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने को कहा है. सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीजेपी के एसटी और एससी के सांसदों की बैठक में सांसदो को ये नसीहत दी. बैठक में 44 एससी-एसटी सांसद मौजूद थे.