scorecardresearch
 

NewsWrap: एक साथ पढ़िए रविवार सुबह की बड़ी खबरें

रविवार सुबह उत्तरी चीन के झुर्येई ट्रेनिंग बेस में एक सैन्य परेड का आयोजन किया गया. उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर निशाना साधा है. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
X
चीनी सेना
चीनी सेना

रविवार सुबह उत्तरी चीन के झुर्येई ट्रेनिंग बेस में एक सैन्य परेड का आयोजन किया गया. उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर निशाना साधा है. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.

1- 2 दिन पहले शुरू हुआ चीनी सेना की 90वीं सालगिरह का जश्न, परेड में दिखाया दम

सेना की 90वीं सालगिरह से 2 दिन पहले चीन ने परेड कर अपना दम दिखाया. रविवार सुबह उत्तरी चीन के झुर्येई ट्रेनिंग बेस में एक सैन्य परेड का आयोजन किया गया. चीन की पीपुल्स लिबरेशन पार्टी अगले सप्ताह अपनी 90वीं वर्षगांठ मनाएगी, लेकिन उससे पहले ही इस परेड का आयोजन किया गया.

2- नॉर्थ कोरिया को लेकर चीन पर बरसे ट्रंप, बोले- हमारे लिए कुछ नहीं किया

उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर निशाना साधा है. नॉर्थ कोरिया पर कोई भी एक्शन नहीं लेने के लिए ट्रंप ने चीन पर आरोप लगाया है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि मैं चीन से बहुत निराश हूं. हमारे अतीत के बेवकूफ नेताओं ने उन्हें व्यापार में एक साल में अरबों डॉलर बनाने दिया, लेकिन उन्होंने बातचीत के अलावा हमारे लिए नॉर्थ कोरिया के साथ कुछ नहीं किया.

Advertisement

3- Aajtak से बोले परवेज मुशर्रफ- झूठे हैं नवाज, PAK का कर दिया बेड़ा गर्क

नवाज शरीफ की कुर्सी जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने आजतक से विशेष बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ के खिलाफ एक अच्छा फैसला सुनाया है. वह इसी लायक थे. वह तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने और तीनों बार देश का बेड़ा गर्क किया. इस दौरान उन्होंने न्यायिक तख्तापलट की बात को सिरे से खारिज कर दिया.

4- कई बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले इस क्रिकेटर ने खुद को मारी थी गोली

क्रिकेट के मौजूदा जमाने में अलबर्ट ट्रॉट का नाम भले ही अनजाना-सा लगता हो, लेकिन इस क्रिकेटर के नाम बड़े चौंकाने वाले रिकॉर्ड हैं. हैरानी वाली बात तो यह है कि ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए इस ऑलराउंडर ने 41 साल की उम्र में आज ही के दिन (30 जुलाई) 1914 में खुद को गोली मार ली थी. लेकिन आज भी ट्रॉट के कीर्तिमान रोमांचित करते हैं.

5- केरल में RSS के कार्यकर्ता की हत्या, बीजेपी ने किया हड़ताल का ऐलान

केरल के त्रिवेंद्रम में एक हिस्ट्रीशीटर की अगुवाई वाले गिरोह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की शनिवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि हमले में 34 वर्षीय राजेश का बायां हाथ काट दिया गया, उसके शरीर पर धारदार हथियार से 15 वार किए गए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement