गृह युद्ध की आग में झुलसे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिर से बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है. इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि 140 लोग घायल हुए हैं. वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों के लिए बेंगलुरु में आईपीएल की नीलामी जारी है. एक साथ पढ़िए शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
1- धमाके से दहला काबुल, आत्मघाती हमले में 40 लोगों की मौत, 140 घायल
गृह युद्ध की आग में झुलसे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिर से बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है. इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि 140 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. यह हमला गृह मंत्रालय की इमारत को निशाना बनाकर किया गया है. हमलावर ने विस्फोटक से भरी एंबुलेंस को गृह मंत्रालय की पुरानी इमारत के पास उड़ा दिया.
2- IPL ऑक्शन LIVE: क्रुणाल पंड्या को MI ने 8.8Cr, दीपक हुड्डा को SRH ने 3.6Cr में खरीदा
वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों के लिए बेंगलुरु में आईपीएल की नीलामी जारी है. जिसमें 360 (62 कैप्ड और 298 अनकैप्ड) भारतीय हैं. 218 विदेश खिलाड़ियों में 182 कैप्ड, 34 अनकैप्ड और 2 एसोसिएट टीम के हैं.नितीश राणा को कोलकाता ने 3.4 करोड़ में खरीदा. क्रुणाल पंड्या को मुंबई इंडियंस ने RTM के जरिए 8.8 करोड़ में खरीदा.
3- कभी 16Cr में बिकने वाले युवी की खत्म हुई बादशाहत! 2Cr के फेर में फंसे ये दिग्गज
क्रिकेट का फटाफट फॉर्मेट आईपीएल भारत समेत दुनियाभर के खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मंच रहा है. भारत के युवा क्रिकेटर्स के लिए तो ये टी-20 फॉर्मेट किसी संजीवनी से कम नहीं है, क्योंकि कई ऐसे खिलाड़ी है जिनके लिए आईपीएल ने ही राष्ट्रीय टीम के दरवाजे खोले हैं. लेकिन इस बार आईपीएल-11 की नीलामी में कई दिग्गजों की चमक फीकी पड़ गई है.
4- कासगंज हिंसा: कर्फ्यू के बीच फिर से आगजनी-तोड़फोड़, 49 उपद्रवी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में कल दो गुटों में हुई झड़प के बाद अब भी तनाव बना हुआ है. पूरे शहर में कल से धारा 144 लागू है, लेकिन हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. कर्फ्यू लगाने और भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद शनिवार की सुबह दोबारा हिंसा भड़क उठी. कासगंज हिंसा में अब तक कुल 49 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 10 लोगों को हत्या और दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 39 लोगों लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने के आरोप में पकड़ा गया है.
5- ये हैं देश की पहली महिला इमाम, अदा करवाई जुमे की नमाज
आपने हमेशा नमाज अदा कराने वाले इमाम पुरुष ही देखे होंगे, लेकिन हाल ही में केरल में एक महिला ने जमे की नमाज अदा करवा कर इतिहास रच दिया है. यह नमाज जमीदा टीचर ने करवाई है, जिन्हें देश की पहली महिला इमाम बताया जा रहा है. जमीदा 'क़ुरान और सुन्नत सोसायटी' की महासचिव हैं. जमीदा ने कुरान एवं सुन्नत सोसायटी के मुख्यालय चेरूकोड में जुमे की नमाज अदा करवाई. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने नमाज के दौरान होने वाले भाषण 'खुतबा' की भी अगुवाई की.