पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा एयरस्ट्राइक पर खड़े किए गए सवालों का जवाब केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिया है. उन्होंने कहा कि अगर आपको सबूत चाहिए तो बालाकोट जाकर चेक कर लीजिए.
राठौड़ का कपिल सिब्बल को जवाब- एयरस्ट्राइक का सबूत चाहिए तो बालाकोट जा कर चेक कर लें
सोमवार को किए गए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के ट्वीट का जवाब अब केंद्र सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिया है. राठौड़ ने लिखा कि अगर आपको स्ट्राइक के सबूत चाहिए तो बालाकोट चले जाइए.ट्रंप देंगे भारत को बड़ा झटका? GSP सुविधा छीन सकता है US, माल बेचना होगा मुश्किल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ जीएसपी (जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस) समाप्त करने का फैसला किया है. ट्रंप ने इसकी जानकारी अपनी संसद को दे दी है. भारत के अलावा तुर्की भी है जिसके साथ अमेरिका ये कारोबारी संबंध तोड़ रहा है.
'अभिनंदन कट' मूंछों का चला ट्रेंड, 650 लोगों की फ्री में हुई कटिंग
बेंगलुरू में बाल काटने का काम करने वाले एक हेयर ड्रेसर ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान के सिर के बालों और मूंछों की आकृति की तरह 650 से अधिक लोगों के बाल मुफ्त में काटे और उनके जैसी मूंछे बनाईं.
‘बालाकोट तो झांकी है, पूरा खेल अभी बाकी है’, मोदी ने दिए बड़े संकेत
पठानकोट, पुलवामा और संसद पर हमले के लिए जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर के दिन अब लदने वाले हैं. पुलवामा हमले के बाद भारत की वायुसेना सेना ने बालाकोट में स्थित जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया, इसके बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन जारी है.
अब हर बार उड़ान की घोषणा के बाद पायलट बोलेंगे- जय हिंद
अब एयर इंडिया के पायलट हर उड़ान की घोषणा के बाद जय हिंद बोलेंगे. एयर इंडिया के चालक दल के सदस्यों को हर उड़ान की घोषणा के बाद भरपूर जोश के साथ 'जय हिंद' बोलने का आदेश दिया गया है.