पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा कि ये हमला बेहद अमानवीय था. इंडिया टुडे से खास बातचीत में मुशर्रफ ने पुलवामा हमले की निंदा तो की, लेकिन उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर पाकिस्तान पर हमला किया गया तो ये मोदी की जिंदगी की सबसे बड़ी भूल होगी. मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान को धमकी देना बंद कीजिए. आप हमें सबक नहीं सिखा सकते.
नरेंद्र मोदी के दिल में कोई आग नहीं, उससे ज्यादा आग मेरे दिल में कश्मीरियों के लिए: मुशर्रफ
पूर्व पाकिस्तानी सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल से बातचीत में कहा कि हमारी सेना कमजोर नहीं है और इसका नतीजा आपको भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आपके प्रधानमंत्री के दिल में कोई आग नहीं लगी हुई, उससे कहीं ज्यादा आग मेरे दिल में तब लगती है जब हजारों कश्मीरी मारे जाते हैं.
शहीद के परिवार से बोले राहुल गांधी- हमने भी अपने पिता को खोया है, समझता हूं आपका दुख
पुलवामा आतंकी हमले के बाद शहीद जवानों का अंतिम संस्कार हो चुका है. अब आप-पास के लोग शहीद के परिवार का दुख बांटने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी शहीद CRPF जवान अमित कुमार कोरी और प्रदीप कुमार प्रजापति के घर श्रद्धांजलि देने शामली पहुंचे.
पाकिस्तानी भी आए भारत के साथ, खुलकर किया पुलवामा अटैक का विरोध
पुलवामा में 14 फरवरी के दिन सीआरपीएफ के ऊपर आतंकी हमला किए जाने के बाद पाकिस्तान पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. लेकिन इसी बीच नफरत के खिलाफ पाकिस्तान की महिलाएं सामने आई हैं और उन्होंने खुलकर पुलवामा अटैक का विरोध किया है.
पुलवामा पर पूर्व PAK राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी बोले- इमरान खान हैंडल नहीं कर पाए
पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अब अपनों के निशाने पर हैं. पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इमरान की आलोचना करते हुए उन्हें अपरिपक्व करार दिया. उन्होंने कहा कि इमरान को अंतरराष्ट्रीय राजनीति को कैसे संभालना इसके बारे में नहीं पता है.
राफेल विवाद: दसॉल्ट के सीईओ बोले- SC और CAG को लेकर नहीं थी बेचैनी, सौदा साफ-सुथरा
राफेल विमान सौदे पर देश में मचे राजनीतिक घमासान के बीच दसॉल्ट कंपनी के सीईओ ने कहा है कि उन्हें भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक (कैग) और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कोई बेचैनी नहीं थी क्योंकि यह डील साफ-सुथरी है.