शिवसेना ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर सियासी हमला बोला है. इसके अलावा एकसाथ पढ़िए सुबह 9 बजे तक की तमाम बड़ी खबरें एकसाथ.
1. राहुल के सियासी दूध के दांत अभी गिरे नहीं: शिवसेना
शिवसेना ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर सियासी हमला बोला है. पार्टी के मुखपत्र 'सामना' ने लिखा है कि राहुल का नेतृत्व बचकाना है और उनके सियासी दूध के दांत अभी गिरे नहीं हैं.
2. BJP दफ्तरों को निशाना बना सकते हैं आतंकी
सुरक्षा एजेंसियों ने 26/11 जैसे आतंकी हमले की चेतावनी जारी की है. अलर्ट जारी किया गया है कि आतंकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीजेपी के दफ्तरों को भी निशाना बना सकते हैं. गृह मंत्रालय ने यह भी आगाह किया है कि आतंकवादी हमला करने के लिए हवाई मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं और हमले के लिए पैरा ग्लाइडरों का प्रयोग भी हो सकता है.
3. PM मोदी करेंगे 'वन रैंक-वन पेंशन' लागू करने का ऐलान!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले के प्राचीर से दूसरी बार देश को संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अपने भाषण में सरकार की तारीफ करने के साथ कांग्रेस पर जमकर हमला बोलने के साथ कई बड़े ऐलान कर सकते हैं.
4. पहली बार मस्जिद का दौरा करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन 16 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान अबु धाबी की मशहूर शेख जाएद मस्जिद भी जाएंगे.
5. राधे मां की आज मुंबई के कांदिवली थाने में पेशी
राधे मां पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. आज मुंबई के कांदिवली थाने में राधे मां की पेशी है जिसमें पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है. राधे मां के खिलाफ दहेज लेने के लिए उकसाने की शिकायत है. मुमकिन है पुलिस आज उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है.