दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुरीद हैं. बुधवार को दिल्ली में फिक्की के कार्यक्रम में पहुंची सैंडबर्ग ने कहा कि फेसबुक के जरिए जनता से कैसे जुड़ा जाए ये नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए.
पढ़ें: सभी मंत्रालयों को मोदी का निर्देश, ट्विटर और फेसबुक अकाउंट है जरूरी
सैंडबर्ग ने कहा कि राजनीतिज्ञों को इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए. उन्हें फेसबुक पर अपने विचार और रणनीति साझा करनी चाहिए. चुनाव के दौरान मोदी ने जिस तरह से इस माध्यम का इस्तेमाल किया, सैंडबर्ग ने उसकी तारीफ की है.
पढ़ें: नरेंद्र मोदी और सोशल मीडिया का मायाजाल
मोदी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े लोकप्रिय नेता हैं. उनके 18 करोड़ फेसबुक मित्र हैं. इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पहले नंबर पर हैं.