iChowk: अब मान लीजिए, मोदी भी हैं इस्लाम के प्रशंसक
'कुरान में 800 बार इल्म शब्द का प्रयोग किया गया है. अल्लाह के बाद सबसे ज्यादा दोहराया गया शब्द यही है.यह धर्म में शिक्षा के महत्व को दोहराता है.' जी हां ये मोदी के शब्द हैं. पीएम मोदी ने खुलकर इस्लाम की तारीफ की है. तो क्या मोदी के विरोधी अब चुप बैठ जाएंगे?
X
चंदन कुमार
- नई दिल्ली,
- 16 जून 2015,
- (अपडेटेड 16 जून 2015, 7:55 PM IST)
'कुरान में 800 बार इल्म शब्द का प्रयोग किया गया है. अल्लाह के बाद सबसे ज्यादा दोहराया गया शब्द यही है.यह धर्म में शिक्षा के महत्व को दोहराता है.' जी हां ये मोदी के शब्द हैं. पीएम मोदी ने खुलकर इस्लाम की तारीफ की है. तो क्या मोदी के विरोधी अब चुप बैठ जाएंगे? बिल्कुल नहीं. लेकिन क्यों पढ़ें पूरी स्टोरी iChowk पर.