scorecardresearch
 

कर्नाटक के 12 शहरों के नाम बदले

सालों बीत गए जब बम्बई का नाम बदलकर मुंबई किया गया था, लेकिन अब भी कई लोग इस शहर को बम्बई नाम से ही जानते हैं. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए अब कर्नाटक के 12 शहरों के नाम आधिकारिक तौर पर बदल दिए गए हैं.

Advertisement
X

सालों बीत गए जब बम्बई का नाम बदलकर मुंबई किया गया था, लेकिन अब भी कई लोग इस शहर को बम्बई नाम से ही जानते हैं. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए अब कर्नाटक के 12 शहरों के नाम आधिकारिक तौर पर बदल दिए गए हैं.

भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बैंगलोर को भी अब बेंगलूरु कहने की आदत डाल ही लीजिए. क्योंकि अब आधिकारिक तौर पर इस शहर का नाम बदलकर बेंगलूरु कर दिया गया है. इसके अलावा मैंगलोर का नाम बदलकर मंगलूरु और बेल्लारी का अब बल्लारी नाम से जाना जाएगा.

इस तरह से बीजापुर का नाम भी बदल दिया गया है जब आप इस शहर को विजयापुरा या वीजापुरा के नाम से पुकारेंगे और बेलगाम को बेलागावी के नाम से पुकारने की आदत भी डाल ही लीजिए. चिकमंगलूर अब चिक्कामंगलूरु और गुलबर्गा अब कलाबुरागी नाम से पहचाना जाएगा.

मैसूर के नाम की अंग्रेजी में स्पेलिंग बदल दी गई है जो पहले Mysore थी अब उसे Mysure कर दिया गया है. इसके अलावा होसपेट का नाम होसापेट, शिमोगा का नाम शिवामोग्गा, हुबली को हुब्बली और तुमकुर का नाम बदलकर तुमाकुरु कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement