कर्नाटक के मैसूर में 6 जुलाई की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो जिंदगियां छीन लीं. एक तेज रफ्तार Hayabusa सुपरबाइक ने Zomato डिलीवरी बॉय की बाइक को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना शहर के नारसिम्हाराजा (NR) थाना क्षेत्र में हुई. जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. Zomato डिलीवरी बॉय की पहचान कार्तिक के रूप में हुई है. वहीं Hayabusa चला रहे सैयद सरून, जो चामराजनगर का रहने वाला था.
तेज रफ्तार ने ली दो बाइक सवारों की जान
बाइक टक्कर के बाद आग लग गई. इस दौरान सैयद बुरी तरह झुलस गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने नारसिम्हाराजा ट्रैफिक थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ और किसकी गलती से हुआ. हादसे के बाद से इलाके में शोक और डर का माहौल है. यह घटना सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को उजागर करती है.