दिल्ली नगर निगम ने 19 इमारतों के कई हिस्सों को सील कर दिया जबकि ललिता पार्क और पूर्वी दिल्ली में उसके आसपास के इलाकों में कई अवैध ढांचों को ढहा दिया.
पिछले महीने ललिता पार्क में एक इमारत के गिर जाने से 71 लोगों की मौत हो गई थी. निगम की सीलिंग प्रक्रिया से क्रुद्ध लोगों ने कथित रूप से एक पाषर्द को पीट दिया और रास्ते को जाम कर दिया.
एमसीडी के अधिकारियों ने ऐसी 19 इमारतों के कई हिस्सों को सील कर दिया जिन्होंने 15 मीटर की सीमा का उल्लंघन किया था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पूरी इमारतों को सील नहीं किया गया है. केवल 15 मीटर की सीमा का उल्लंघन करने वाली इमारतों की चौथी या पांचवीं मंजिल को निशाना बनाया गया.’