भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इंग्लैंड में हुए 2019 विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद से धोनी ने कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था. उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन न तो धोनी और ना ही बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट की ओर से ही कोई बयान आया.
अब धोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर संन्यास का ऐलान कर दिया है. धोनी के संन्यास पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बयान जारी कर इसे एक युग का अंत बताया है. इस खबर पर क्रिकेट के साथ ही फिल्मी सितारे और राजनेता भी ट्वीट कर उनके योगदान को याद कर रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, खेलते रहेंगे IPL
क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय क्रिकेट में धोनी का योगदान बहुत बड़ा है. उन्होंने 2011 विश्वकप जीत को धोनी के साथ सबसे यादगार लम्हा बताया है.
Your contribution to Indian cricket has been immense, @msdhoni. Winning the 2011 World Cup together has been the best moment of my life. Wishing you and your family all the very best for your 2nd innings. pic.twitter.com/5lRYyPFXcp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तो बीसीसीआई से झारखंड में धोनी का फेयरवेल मैच कराने की मांग कर डाली है. अपने ट्वीट में सोरेन ने कहा है कि हम सबके चहेते झारखंड के लाल माही को अब नीली जर्सी में नहीं देख पाएंगे, लेकिन लोगों का दिल अभी भरा नहीं है.
हम सबके चहेते झारखण्ड का लाल माही को नीली जर्सी पहने अब नहीं देख पायेंगे। लेकिन देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं। मैं मानता हूँ। हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच रांची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बने। @BCCI से अपील करना चाहूँगा। माही का फेयरवेल मैच कराया जाये। मेजबानी झारखण्ड करेगा।
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 15, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर माही के हेलीकॉप्टर शॉट और कूल टेम्परामेंट को याद किया है. शाह ने धोनी की कप्तानी में अलग-अलग फॉर्मेट के दो विश्वकप में भारतीय टीम की खिताबी जीत का भी जिक्र किया है.
I join millions of cricket fans across the globe to thank @msdhoni for his unparalleled contributions to Indian Cricket. His cool temperament has turned several hot encounters in India’s favour. Under his captaincy India was crowned World Champions twice in different formats.
— Amit Shah (@AmitShah) August 15, 2020
क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शशि थरूर समेत कई अन्य नेताओं क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी ट्वीट कर धोनी क्रिकेट में धोनी के योगदान को याद किया है.