iChowk: बाप नहीं, ये है घोटालों की 'मां'
उत्तर प्रदेश में 'तकनीक' का उन्नत रूप देखने में आया है. वहां 60 साल की महिला 10 महीने में पांच बार 'गर्भवती' हो जाती है. किसी महिला को चार महीने में तीन 'बच्चे' हो जाते हैं. ऐसे ही थोड़े है उम्मीदों का प्रदेश - उत्तर प्रदेश.
X
scam in janani suraksha yojana
चंदन कुमार
- नई दिल्ली,
- 02 जुलाई 2015,
- (अपडेटेड 02 जुलाई 2015, 5:35 PM IST)
उत्तर प्रदेश में 'तकनीक' का उन्नत रूप देखने में आया है. वहां 60 साल की
महिला 10 महीने में पांच बार 'गर्भवती' हो जाती है. किसी महिला को चार
महीने में तीन 'बच्चे' हो जाते हैं. ऐसे ही थोड़े है उम्मीदों का प्रदेश -
उत्तर प्रदेश. लेकिन यह उन्नत तकनीक है कौन सी... पढ़ें iChowk पर.