scorecardresearch
 

iChowk: क्यूबा की HIV पर जीत, हमें सीखने की जरूरत

क्यूबा दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने HIV संक्रमित मां से उसके बच्चे तक इस खतरनाक वायरस की पहुंच को रोकने में सफलता पाई है. भारत में अभी भी हर साल लगभग 21000 बच्चे HIV से संक्रमित होते हैं.

Advertisement
X
Cube successful against HIV
Cube successful against HIV

क्यूबा दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने HIV संक्रमित मां से उसके बच्चे तक इस खतरनाक वायरस की पहुंच को रोकने में सफलता पाई है. वहां 2010 से लेकर अब तक प्रसव के 1 लाख मामले में केवल 50 मामले ऐसे आए हैं, जहां मां से बच्चे में HIV के खतरनाक वायरस का संक्रमण हो पाया है. भारत में अभी भी हर साल लगभग 21000 बच्चे HIV से संक्रमित होते हैं. 'आर्थिक शक्ति' भारत में कब होगी क्यूबा जैसी इच्छा शक्ति? पढ़ें iChowk पर.

Advertisement
Advertisement