iChowk: ब्रिटेन में ब्रा पर हंगामा क्यों!
विंबल्डन अपने सख्त ड्रेस कोड के लिए जाना जाता है और यही इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी दिक्कत है. इस बार कनाडा की यूजिनी बूशार्ड को काले रंग की ब्रा पहनने पर चेतावनी दी गई. इससे पहले भी कभी जूतों पर तो कभी पैंटीज पर विंबल्डन के 'खापी' फरमान जारी होते रहे हैं.
X
चंदन कुमार
- नई दिल्ली,
- 02 जुलाई 2015,
- (अपडेटेड 02 जुलाई 2015, 1:51 PM IST)
विंबल्डन अपने सख्त ड्रेस कोड के लिए जाना जाता है और यही इस टूर्नामेंट की
सबसे बड़ी दिक्कत है. इस बार कनाडा की यूजिनी बूशार्ड को काले रंग की ब्रा
पहनने पर चेतावनी दी गई. इससे पहले भी कभी जूतों पर तो कभी पैंटीज पर
विंबल्डन के 'खापी' फरमान जारी होते रहे हैं. आखिर ब्रॉड माइंडेड ब्रिटेन में एक ब्रा पर ये कैसा हंगामा... पढ़ें iChowk पर.