scorecardresearch
 

ईडी के समन के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुईं डीके शिवकुमार की बेटी

ईडी को शिवकुमार के वित्तीय सौदों की जांच करते हुए उनकी बेटी के एक ट्रस्ट से संबंधित कुछ दस्तावेज मिले थे. इन दस्तावेजों के बारे में पूछताछ के लिए ऐश्वर्या को ईडी ने समन भेजा था.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (IANS)
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (IANS)

मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी. इस पूछताछ के लिए ऐश्वर्या दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. दरअसल, ईडी को शिवकुमार के वित्तीय सौदों की जांच करते हुए उनकी बेटी के एक ट्रस्ट से संबंधित कुछ दस्तावेज मिले थे. इन दस्तावेजों के बारे में पूछताछ के लिए ऐश्वर्या को ईडी ने समन भेजा था.

वित्तीय जांच एजेंसी ने शिवकुमार को दो दिनों तक पूछताछ करने के बाद तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था. इसके एक दिन बाद ही दिल्ली की एक अदालत ने शिवकुमार को 10 दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया था. एजेंसी अब ऐश्वर्या से शिवकुमार के साथ ट्रस्ट से संबंधित वित्तीय लेनदेन के दस्तावेजों के बारे में पूछताछ करेगी.

शिवकुमार 2016 में नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग और ईडी की रडार पर हैं. उनके नई दिल्ली स्थित फ्लैट पर दो अगस्त 2017 को आयकर विभाग की तलाशी के दौरान 8.59 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई थी. इसके बाद आयकर विभाग ने कांग्रेस नेता और उनके चार सहयोगियों के खिलाफ आयकर अधिनियम-1961 की धारा-277 और 278 के साथ ही भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-120 (बी), 193 और 199 के तहत मामले दर्ज किए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement