सिमरनजीत सिंह मान के नेतृत्व वाली शिरोमणि अकाली दल (ए) ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी धर्मनिरपेक्ष होने का नाटक कर रहे हैं.
मान ने जालंधर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के नेता धर्मनिरपेक्ष होने का नाटक करते हैं. अगर पार्टी और इसके नेता धर्मनिरपेक्ष हैं तो वह सिखों के साथ दोहरा रवैया क्यों अपना रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अगर बीजेपी धर्मनिरपेक्ष होती तो गुजरात में पंजाबी किसानों का मसला अब तक हल हो चुका होता.’
मान ने आरोप लगाया, ‘मोदी का हिंदुत्व का अपना छिपा एजेंडा है, जिसको वह बढ़ावा दे रहे हैं और यही कारण है कि वह दिवाली के मौके पर श्रीनगर गए थे. अगर ऐसा नहीं था तो उन्हें ईद के मौके पर श्रीनगर जाना चाहिए था.’ वैसे मान ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा के चंडीगढ पंजाब को देने संबन्धी बयान का समर्थन किया.
मान ने कहा कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ठीक कह रहे हैं और पंजाब का कोई भी हिस्सा हरियाणा को नहीं दिया जाना चाहिए.
- इनपुट भाषा से