scorecardresearch
 

मोदी सरकार ने पूरा किया वादा, अब 1 रुपये में मिलेगा सेनेटरी नैपकिन

मोदी सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र का एक और वादा पूरा कर दिया है. अब देश के 5500 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर 1 रुपये में सेनेटरी नैपकिन मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव के दौरान सस्ती सेनेटरी नैपकिन मुहैया कराने का वादा किया था.

Advertisement
X
अब भारत एक रुपये में देगी सेनेटरी नैपकिन (ट्विटर)
अब भारत एक रुपये में देगी सेनेटरी नैपकिन (ट्विटर)

मोदी सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र का एक और वादा पूरा कर दिया है. अब देश के 5,500 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर 1 रुपये में सेनेटरी नैपकिन मिलेगा. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव के दौरान सस्ती सेनेटरी नैपकिन मुहैया कराने का वादा किया था.

केंद्र सरकार ने सैनेटरी नैपकिन की कीमतों में बड़ी कमी करते हुए जन औषधि केंद्रों पर इसे 1 रुपये में उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. पहले यह जन औषधि केंद्रों पर 2.50 रुपये में मिलता था, लेकिन अब यह 1 रुपये में मिला करेगा.

रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को एक साक्षात्कार में कहा था कि 'सुविधा' नाम से बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन अब 27 अगस्त से जन औषधि केंद्रों पर सब्सिडी दर पर उपलब्ध होगा. चार पैड के पैक की कीमत फिलहाल 10 रुपये है और मंगलवार से इसकी कीमत में 4 रुपये हो जाएगी.

Advertisement

राज्यमंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा था कि हम कल (मंगलवार) से ओक्सो-बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन एक रुपये में पेश कर रहे हैं. सुविधा ब्रांड नाम से ये नैपकिन देशभर के 5,500 जन औषधि केंद्रों में उपलब्ध रहेगा. पहले की तुलना में नैपकिन की कीमतों में 60 फीसदी की कमी लाई गई है.

Advertisement
Advertisement