एमडीएमके के अध्यक्ष वाइको ने एक श्रीलंकाई राजनयिक पर तमिलनाडु की जनता के खिलाफ कथित रूप से उत्तर भारतीयों को भड़काने के मामले में राजद्रोह आरोपों के तहत आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की है.
वाइको ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि श्रीलंकाई उच्चायुक्त प्रसाद करियावासम ने हाल ही में मीडिया संस्थानों को कथित रूप से ईमेल भेजकर राजनयिक छूट का खुलकर उल्लंघन किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि सिंहली लोगों का मूल ओडिशा और पश्चिम बंगाल में है.
उन्होंने कहा कि राजनयिक के 19 मार्च, 2013 के बयान में उत्तर भारत, ओडिशा और बंगाल के लोगों को भड़काने का प्रयास किया गया है.