scorecardresearch
 

श्रीलंकाई उच्चायुक्त पर चले राजद्रोह का केसः वाइको

एमडीएमके के अध्यक्ष वाइको ने एक श्रीलंकाई राजनयिक पर तमिलनाडु की जनता के खिलाफ कथित रूप से उत्तर भारतीयों को भड़काने के मामले में राजद्रोह आरोपों के तहत आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की है.

Advertisement
X
वाइको
वाइको

एमडीएमके के अध्यक्ष वाइको ने एक श्रीलंकाई राजनयिक पर तमिलनाडु की जनता के खिलाफ कथित रूप से उत्तर भारतीयों को भड़काने के मामले में राजद्रोह आरोपों के तहत आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की है.

वाइको ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि श्रीलंकाई उच्चायुक्त प्रसाद करियावासम ने हाल ही में मीडिया संस्थानों को कथित रूप से ईमेल भेजकर राजनयिक छूट का खुलकर उल्लंघन किया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि सिंहली लोगों का मूल ओडिशा और पश्चिम बंगाल में है.

उन्होंने कहा कि राजनयिक के 19 मार्च, 2013 के बयान में उत्तर भारत, ओडिशा और बंगाल के लोगों को भड़काने का प्रयास किया गया है.

Advertisement
Advertisement