अपने लिट्टे समर्थक बयानों से अक्सर विवाद में रहने वाले एमडीएमके नेता वाइको ने सनसनीखेज खुलासा किया है. वाइको ने कहा है कि वो लिट्टे नेता प्रभाकरन के साथ श्रीलंका में करीब एक महीने का वक्त बिता चुके हैं.
वाइको ने कहा कि उन्होंने प्रभाकरन के साथ ये वक्त वन्नी के जंगल में गुज़ारा था. ये बात हर किसी को मालूम है. वाइको ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो प्रभाकरन के पास दुबारा जाना चाहेंगे.
वाइको का ये भी कहना था कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. वाइको ने प्रभाकरन के साथ वक्त गुज़ारने की बात तब मानी है, जब श्रीलंका की सेना ने ऐसी तस्वीरें जारी कीं, जिनमें युवा वाइको एलटीटीई की वर्दी में प्रभाकरन के साथ पिस्टल चलाते दिख रहे हैं.
प्रभाकरन राजीव गांधी हत्याकांड का आरोपी है और भारत के मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल है.