एमडीएमके के संस्थापक और लिट्टे के समर्थक रहे वाइको पर हाल ही में यहां एक पुस्तक विमोचन समारोह में भारत की संप्रभुता के विरुद्ध दिये गये बयान को लेकर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.
कुछ महीने पहले दिये गये कथित बयान को लेकर वाइको के खिलाफ देशद्रोह सहित भारतीय दंड संहिता की अनेक धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गये हैं. वाइको ने पिछले साल भी इस तरह के आरोपों का सामना किया था, जब उन्होंने लिट्टे और श्रीलंकाई सेना के संघर्ष के दौरान ‘भड़काउ भाषण’ दिया था. एमडीएमके नेता को पिछले साल अक्तूबर में गिरफ्तार किया गया था और बाद में रिहा कर दिया गया.