पश्चिम बंगाल में के मिदनापुर में माओवादियों ने एक राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया. यह दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस है जिसे रोका गया है. यह ट्रेन भुवनेश्वर से दिल्ली आ रही थी जिसे पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में झारग्राम और सरदिया के बीच लगभग 3 बजे रोके लिया गया.
पहले खबर आई थी कि ट्रेन के ड्राइवर को अगवा कर लिया गया है लेकिन बाद में पता चला कि माओवादी केवल उनका फोन ले गए. आंदोलनकारी समिति पीसीपीए ने इसकी जिम्मेदारी ली है. ये माओवादी छत्रधर माहतो नाम के नक्सली नेता को छोड़ने की मांग कर रहे हैं. रेलवे ने कहा है कि ट्रेन के सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.
उधर रेलमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में ये माओवादियों का रोज का काम है और वो अक्सर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. ममता ने यह भी कहा कि राज्य की शासन व्यवस्था पूरी तरह नाकाम हो चुकी है.
केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि राजधानी एक्सप्रेस सुरक्षित है और उसमें सवार सभी यात्री भी सुरक्षित हैं. चिदंबरम ने कहा कि सीआरपीएफ और राज्य पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है और क्षेत्र में सुरक्षा बढा दी गयी है. वहां किसी अन्य तरह की अप्रिय स्थिति होने का कोई संकेत नहीं हैं. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के साथ हुई घटना के सिलसिले में एक माओवादी समर्थित समूह के गिरफ्तार नेता छत्रधर महतो की रिहाई की मांग ठुकरा दी है.