scorecardresearch
 

राफेल आगमन पर याद आए पर्रिकर, स्मृति ईरानी बोलीं- भाई को याद कर रही हूं

36 लड़ाकू राफेल विमानों के लिए 59000 करोड़ के इस सौदे पर फ्रांस के तत्कालीन रक्षा मंत्री और भारत के तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने हस्ताक्षर किए थे. इस डील के साइन होने के 4 साल पूरा होने से पहले भारत को 5 राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप मिल गई है.

Advertisement
X
राफेल डील पर हस्ताक्षर करते तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फोटो-ट्विटर)
राफेल डील पर हस्ताक्षर करते तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फोटो-ट्विटर)

  • भारत को मिली 5 राफेल विमानों की पहली खेप
  • 23 सितंबर 2016 को डील पर हुआ था समझौता
  • 2012 से ही राफेल खरीदने की हो रही थी कोशिश

राफेल लड़ाकू विमान के भारत आगमन पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को याद किया है. स्मृति ईरानी ने लिखा है कि आज भाई को याद कर रही हूं.

बता दें कि राफेल विमान के डील पर 23 सितंबर 2016 को औपचारिक रूप से तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने ही हस्ताक्षर किया था.

भाई को याद कर रही हूं-स्मृति

36 लड़ाकू राफेल विमानों के लिए 59000 करोड़ के इस सौदे पर फ्रांस के तत्कालीन रक्षा मंत्री और भारत के तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने हस्ताक्षर किए थे. इस डील के साइन होने के 4 साल पूरा होने से पहले भारत को 5 राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप मिल गई है. केंद्रीय मंत्री ने तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के एक ट्वीट प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि आज भाई को याद कर रही हूं.

Advertisement

पढ़ें- राजनाथ सिंह ने किया राफेल का स्वागत, बोले- बुरी नजर रखने वाले दुश्मन को डरने की जरूरत

23 सितंबर को इस डील पर हस्ताक्षर करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा था कि राफेल भारत की स्ट्राइक और रक्षा शक्ति में महत्वपूर्ण इजाफा करेगा. बता दें कि 17 मार्च 2019 को कैंसर की वजह मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया था.

ट्विटर पर कई लोगों ने आज मनोहर पर्रिकर को याद किया है. इंडिया फर्स्ट नाम के एक यूजर ने लिखा है कि आज हम मनोहर पर्रिकर को मिस कर रहे हैं.

3_072920043631.jpg

पढ़ें- अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए पांचों राफेल विमान, दिया गया वाटर सैल्यूट

सावंत दीक्षित नाम के एक शख्स ने लिखा है कि हम अपने हीरो मनोहर पर्रिकर को याद कर रहे हैं.

2_072920043655.jpg

चेतन गुप्ता नाम के शख्स ने लिखा है कि आज के दिन इस डील को संभव बनाने वाले पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को हमें नहीं भूलना चाहिए.

1_072920043719.jpg

ट्विटर पर बीजेपी के दूसरे नेता भी राफेल की खरीदारी में पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के योगदान को याद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement