scorecardresearch
 

माधुरी कानित्कर बनीं तीसरी महिला लेफ्टिनेंट जनरल, ये होगी जिम्मेदारी

सर्जन और वाइस एडमिरल और भारतीय नौसेना की पूर्व थ्री स्टार फ्लैग ऑफिसर डॉ. पुनिता अरोड़ा पहली महिला अफसर थीं, जो लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर तैनात हुई थीं.

Advertisement
X
आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे की पूर्व डीन रही हैं माधुरी कानित्कर
आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे की पूर्व डीन रही हैं माधुरी कानित्कर

  • सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद मिला प्रमोशन
  • डॉ. पुनिता अरोड़ा रही थीं पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल

सेना में महिलाओं को कमांड पोस्टिंग देने के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद 29 फरवरी को मेजर जनरल माधुरी कानित्कर को लेफ्टिनेंट जनरल की रैंक के लिए प्रमोशन दे दिया गया है.

माधुरी कानित्कर लेफ्टिनेंट जनरल बनने वाली इंडियन आर्म्ड फोर्स की तीसरी महिला अधिकारी हैं. उन्हें अब आर्मी मुख्यालय में, इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ में तैनात किया गया है, जो चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तहत आता है.

ये भी पढ़ेः 'ब्रेवेस्ट ऑफ द ब्रेव' लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी होंगे उत्तरी कमान के GOC

माधुरी कानित्कर आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज, पुणे की पूर्व डीन रह चुकी हैं. मेजर जनरल माधुरी कानित्कर और उनके पति लेफ्टिनेंट जनरल राजीव, पहले दंपति हैं जिन्होंने सशस्त्र में यह रैंक हासिल की है.

Advertisement

madhuri_030120082435.jpg

ये भी पढ़ेंः नए वाइस चीफ की हुंकार- चुनौतियों का सामना करने के लिए फौज तैयार

बता दें कि सर्जन और वाइस एडमिरल और भारतीय नौसेना की पूर्व थ्री स्टार फ्लैग ऑफिसर डॉ. पुनिता अरोड़ा पहली महिला अफसर थीं, जो लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर तैनात हुई थीं. वायुसेना की महिला एयर मार्शल पद्मावती बंदोपाध्याय इस पद पर पदोन्नत होने वाली दूसरी महिला थीं.

मेजर जनरल माधुरी कानित्कर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तहत तैनात होंगी जिनकी मुख्य जिम्मेदारी संयुक्त योजना और एकीकरण के माध्यम से सेवाओं की खरीद, प्रशिक्षण और संचालन में अधिक तालमेल के लिए आवंटित बजट के उचित उपयोग को सुनिश्चित करना होगा.

Advertisement
Advertisement