scorecardresearch
 

अरुणाचल प्रदेश: मेजर डोमिंग ने रचा इतिहास, आर्मी में बनेंगी लेफ्टिनेंट कर्नल

अरुणाचल प्रदेश की मेजर पोनूंग डोमिंग ने एक नया इतिहास रचा है. मेजर डोमिंग अरुणाचल प्रदेश की पहली आर्मी अफसर हैं जिन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक पर प्रमोट किया गया है.

Advertisement
X
लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक पर प्रमोट हुईं पोनूंग डोमिंग (तस्वीर- क्रेडिट)
लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक पर प्रमोट हुईं पोनूंग डोमिंग (तस्वीर- क्रेडिट)

  • मेजर पोनूंग डोमिंग ने रचा इतिहास
  • लेफ्टिनेंट कर्नल के रैंक पर हुईं प्रमोट

अरुणाचल प्रदेश की मेजर पोनूंग डोमिंग ने एक नया इतिहास रचा है. मेजर डोमिंग अरुणाचल प्रदेश की पहली आर्मी अफसर हैं जिन्हें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक पर प्रमोट किया गया है. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस बात की जानकारी दी है.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट कर मेडर पोनूंग डोमिंग को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि डोमिंग की यह उपलब्धि हम सबके लिए गर्व का विषय है.

मिली जानकारी के मुताबिक डोमिंग पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट के जीटीसी की रहने वाली हैं. वो अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी बेटी है.

Advertisement

सरकारी स्कूल से पढ़ी पोन डोमिंग बचपन से ही सैन्य अफसर बनना चाहती थीं.  डोमिंग पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट के जीटीसी की रहने वाली हैं. वो अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी बेटी है.

उन्हें इससे पहले अरुणाचल प्रदेश से पहला आर्मी मेजर बनने का गौरव मिला हुआ है. सरकारी स्कूल से पढ़ी पोन डोमिंग बचपन से ही सैन्य अफसर बनना चाहती थीं.

Advertisement
Advertisement