लोकसभा चुनाव 2019 नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को मात देने के लिए कांग्रेस विपक्षी दलों को एकजुट कर महागठबंधन बनाने की कोशिश में है. हालांकि इस मुहिम में अभी तक कांग्रेस को बहुत ज्यादा कामयाबी नहीं मिल सकी है. यही वजह है कि कभी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की कमान संभाल चुके दो दिग्गज नेता आज उसी को मात देने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले UPA का कुनबा बढ़ाने में जुटे हैं.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इन दिनों कांग्रेस के साथ दुश्मनी भुलाकर हाथ मिला लिया है. वो विपक्षी दलों को एकजुट कर महागठबंधन बनाने की कवायद में लगे हैं. इस कड़ी में गुरुवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के साथ मुलाकात की है.
चंद्रबाबू नायडू की हफ्ते भर में दूसरी दिल्ली यात्रा की. इससे पहले बीते शनिवार को नायडू ने दिल्ली पहुंचकर बसपा प्रमुख मायावती, शरद यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं के साथ मुलाकात कर महागठबंधन के लिए मंथन किया था.
हालांकि नायडू एक दौर में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा ही नहीं बल्कि सहयोगी दलों को सहेजकर रखने का जिम्मा भी संभाल रहे थे. अटल बिहारी वाजयेपी के दौर में एनडीए के संयोजक रहते हुए नायडू के जिम्मे मायावती, ममता बनर्जी और जयललिता को साथ जोड़कर रखने की जिम्मेदारी थी.
बीजेपी ने 2013 में नरेंद्र मोदी को जब पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया, तो एनडीए से जेडीयू अलग हो गई. इसके चलते शरद यादव को एनडीए का संयोजक पद भी छोड़ना पड़ा, जिसके बाद फिर नायडू को इसका जिम्मा सौंपा गया था.
नायडू 2013 से 2017 तक एनडीए के संयोजक रहे, लेकिन आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी ने एनडीए से अलग हो गई है. अब नायडू उसी एनडीए को मात देने की कवायद में जुट गए हैं. सपा से लेकर ममता बनर्जी और शरद पवार सहित नीतीश कुमार से बेहतर रिश्ते हैं. ऐसे में जिस तरह से नायडू इन दिनों लगे हैं देखना है कि इसमें कहां तक कामयाबी पाते हैं.
दरअसल बसपा ने पांच राज्यों के हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने का फैसला किया है. हालांकि कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि 2019 के चुनाव में बसपा उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. वहीं, आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने का फैसला किया है. ऐसे में नायडू इन दोनों नेताओं को साथ लाने में कितना सफल रहते हैं?
नायडू अकेले ही नहीं शरद यादव भी विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. शरद यादव भी एनडीए के संयोजक रह चुके हैं. वे देश भर देश बचाओ संविधान बचाओ कार्यक्रम करके बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने में जुटे हैं. यादव इस कार्यक्रम में विपक्ष के तमाम नेताओं को एक साथ मंच पर ला रहे हैं.