scorecardresearch
 

iChowk: जब लेह में फिल्म वाले अंकल आए

लेह (लद्दाख ) की खूबसूरती को 'जब तक है जान' और 'थ्री ईडियट' जैसी फिल्मों ने देश ही नहीं दुनिया तक पहुंचाया है. लेकिन आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि लेह की एक पीढ़ी बिना सिनेमा हॉल में गए ही बड़ी हुई है. दर्शकों की कमी के चलते यहां एकमात्र टॉकीज वर्षों पहले बंद हो गया था.कुछ महीने पहले यहां सीन बदल गया है. बच्चे सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म दिख रहे हैं. वह भी मुफ्त. ये कमाल हुआ है एक फिल्म वाले अंकल के आने से. कौन हैं ये फिल्म वाले अंकल?

Advertisement
X
cinema in leh
cinema in leh

लेह (लद्दाख ) की खूबसूरती को 'जब तक है जान' और 'थ्री ईडियट' जैसी फिल्मों ने देश ही नहीं दुनिया तक पहुंचाया है. लेकिन आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि लेह की एक पीढ़ी बिना सिनेमा हॉल में गए ही बड़ी हुई है. दर्शकों की कमी के चलते यहां एकमात्र टॉकीज वर्षों पहले बंद हो गया था.

कुछ महीने पहले यहां सीन बदल गया है. बच्चे सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म दिख रहे हैं. वह भी मुफ्त. ये कमाल हुआ है एक फिल्म वाले अंकल के आने से. कौन हैं ये फिल्म वाले अंकल? क्या किया है उन्होंने? पढ़ें www.ichowk.in पर

Advertisement
Advertisement