scorecardresearch
 

News @2PM: एक मिनट में पूरा अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में राहत और बचाव कार्य के लिए सोमवार को भारतीय संस्कृति, जवानों, मीडिया और राज्य सरकारों को शुक्रिया कहा. उधर नेपाल में मौत का आंकड़ा बढ़कर 3500 के पार चला गया है. पढ़िए 27 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक की बड़ी खबरें, एक साथ.

Advertisement
X
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में राहत और बचाव कार्य के लिए सोमवार को भारतीय संस्कृति, जवानों, मीडिया और राज्य सरकारों को शुक्रिया कहा. उधर नेपाल में मौत का आंकड़ा बढ़कर 3500 के पार चला गया है. पढ़िए 27 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक की बड़ी खबरें, एक साथ.

1. PM ने कहा सबको शुक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर भारतीय संस्कृति, राहत-बचाव के काम में लगे जवानों, मीडिया और सभी राज्य सरकारों को धन्यवाद दिया है.

2. नेपाल में 3500, भारत में 72 मौतें
नेपाल में शनिवार को आए जबरदस्त भूकंप से कई धार्मिक और रिहाइशी इमारतें तबाह हो गई हैं. पड़ोसी देश में अब तक 3500 लोगों की मौत हो चुकी है और 6833 लोग जख्मी हो गए हैं.

3. ISIS चीफ बगदादी की मौत की खबर
आतंकी संगठन 'इस्लामिक स्टेट ऑफ ईरान एंड द लेवैंट' (ISIS) के मुखिया अबू बकर अल-बगदादी की मौत की खबर है. 'रेडियो ईरान' की यह दावा किया है.

4. भूकंप की तबाही बनाम रोजाना 6 रुपये का खर्च
अगर मकान भूकंप की चपेट में आ जाए तो क्या करेंगे? इसके लिए पहले ही मकान का इंश्योरेंस लिया जा सकता है जिसका रोजाना का इनवेस्टमेंट 6 से 12 रुपये तक होगा.

Advertisement

5. अखबार में छपवाया टैक्स डिफॉल्टर्स का नाम
आयकर विभाग अब टैक्स न चुकाने वालों को शर्मिंदा करने की नीति अपना रहा है. इसी के तहत रविवार को अखबार में ऐसे 31 लोगों के नाम छापे गए हैं जिन पर 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स देनदारी बकाया है.

6. 'हिजबुल से सावधान रहे भारत'
पाकिस्तान के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन भारत के लिए अब भी बेहद खतरनाक है. होम सेक्रेटरी एलसी गोयल ने बीते महीने संसदीय कमेटी को बताया कि देश को हिजबुल मुजाहिद्दीन की गतिविधियों से सावधान रहना चाहिए.

7. आ सकता है इससे भी बड़ा भूकंप
नेपाल में 7.9 तीव्रता का भूकंप 3300 से ज्यादा जानें ले चुका है, लेकिन जानकारों की मानें तो इससे भी बड़ा भूकंप आ सकता है. नेपाल में जो भूकंप आया वह इलाके में आने वाला 'ग्रेट हिमालयन भूकंप' नहीं था.

8. भूकंप से जुदा हुई पर्वतारोही जोड़ी
संगीता बहल 4 अप्रैल को जब अपने पति अंकुर को एवरेस्ट अभियान के लिए विदा कर रही थी, उसे अंदाजा भी नहीं था कि यह हिमालय चुनौती बन जाएगी. संगीता और अंकुर भारत की सबसे पुरानी पर्वतारोही जोड़ी है.

Advertisement
Advertisement