scorecardresearch
 

NEWS WRAP: एक क्लिक में पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर के पास शनिवार तड़के हुई एक कार दुर्घटना में चार नेशनल खिलाड़ियों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं. ये सभी खिलाड़ी वेट लिफ़्टिंग के नेशनल चैंपियन थे. दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव

चारा घोटाले के दूसरे मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 3.5 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही उन्हें जेल में माली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पढ़ें रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें-

1. जेल में लालू को मिला माली का काम, कमाएंगे 93 रुपये, जमानत के लिए HC जाएगी RJD

23 दिसंबर से लालू बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं, मगर सजा का ऐलान नहीं होने के कारण जेल में उन्हें क्या काम करना है, इसकी जानकारी नहीं थी. मगर अब सजा का ऐलान होने के बाद लालू को जेल में माली का काम मिला है और वो अब रोजाना 93 रुपये कमाएंगे. उधर, लालू यादव को सोमवार को हजारीबाग की ओपन जेल में शिफ्ट किया जाएगा. उन्हें अपनी सजा यहीं बितानी होगी.

Advertisement

2. दिल्ली-पानीपत हाईवे पर भीषण कार हादसा, वेटलिफ्टिंग के 4 नेशनल खि‍लाड़ि‍यों की मौत, 2 घायल

दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर के पास शनिवार तड़के हुई एक कार दुर्घटना में चार नेशनल खिलाड़ियों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं. ये सभी खिलाड़ी वेट लिफ़्टिंग के नेशनल चैंपियन थे. दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायलों में दिल्ली के नांगलोई के सक्षम यादव भी हैं, जो दो बार वेट लिफ़्टिंग के वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके हैं. दुर्घटनाग्रस्त कार से इनकी किट मिली है, जिससे लगता है कि शायद ये लोग कहीं खेलने जा रहे थे. तड़के तकरीबन 4 बजे यह हादसा हुआ. अलीपुर थाना पुलिस मामले की जांच में लग गई है.

3. पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का सितम, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें

पहाड़ों पर जितनी बर्फ, मैदानी इलाकों में उतनी ठंडी लहर. इसी शीतलहर से पूरा उत्तर भारत कांप रहा है. जनवरी का पहला हफ्ता पूरा होते-होते जमा देने वाला जाड़ा भी अपने पूरे तेवर में आ चुका है. राजधानी दिल्ली के साथ ही उत्तर भारत के दूसरे शहर भी शीतलहर से कांप रहे हैं. लखनऊ से लेकर पटना तक, जयपुर से लेकर हिसार तक ठंडी हवाओं ने पारा लुढ़का दिया है. कई इलाकों में ये जाड़ा जानलेवा भी साबित हो रहा है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

Advertisement

4. बीच मैच में साउथ अफ्रीका को झटका, केपटाउन टेस्ट से बाहर हुए डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भारत के खिलाफ न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. ऐसी भी संभावना है कि वह इस पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाएं. मैच के दूसरे दिन शनिवार को स्टेन को गेंदबाजी करने के दौरान बाएं पैर की एड़ी में चोट लगी जिसके कारण वह इस मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी इस चोट को ठीक होने में एक अनुमान के मुताबिक चार से छह सप्ताह लग सकते हैं. वह मैच में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे और शायद ही बल्लेबाजी के लिए उतरें.

5. दुनिया हैरान: किम जोंग से फोन पर बात करने को तैयार हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग उन से वह फोन से बात करने को 'बिल्कुल' तैयार हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच होने जा रही बातचीत का कुछ सकारात्मक नतीजा निकलेगा.

Advertisement
Advertisement