अंतर राज्य गिरोह का सरगना लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. कमला मिल्स आग्निकांड पर आई फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मोजो बिस्त्रो में हुक्कों की वजह से आग लगी थी. एक साथ पढ़िए शनिवार सुबह की बड़ी खबरें.
1- इस शख्स ने दी सलमान को धमकी, कहा- जोधपुर में मारूंगा
अंतर राज्य गिरोह का सरगना लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है. मीडिया से बात करते हुए उसने कहा कि वैसे तो मैं छात्र नेता हूं. पुलिस का तो काम है आरोप लगाना, लेकिन अब हम जो करेंगे कुछ खुलकर करेंगे. सलमान खान को जब हम जोधपुर में मारेंगे, तब इन्हें पता चलेगा.
2- मुंबई: कमला मिल्स अग्निकांड में खुलासा, पब में हुक्कों की वजह से लगी थी आग
मुंबई के कमला मिल्स स्थित पब में हुक्कों की वजह से आग लगी थी. कमला मिल्स आग्निकांड पर आई फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मोजो बिस्त्रो में हुक्कों की वजह से आग लगी थी. रिपोर्ट में दोनों पब में नियमों की धज्जियां उड़ाने की भी बात सामने आई है.
3- चीनी नेताओं से मिले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ट्विटर पर शेयर की फोटो
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चीन के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है. राजधानी दिल्ली में आयोजित इस मुलाकात में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि शामिल रहे. राहुल गांधी ने खुद ट्वीट कर मुलाकात की फोटो शेयर की है. हालांकि, उनकी या पार्टी की तरफ से अब तक बातचीत का कोई ब्योरा नहीं दिया गया है.
4- इंदौर बस हादसा: स्टूडेंट कृति अग्रवाल के परिजनों ने उसकी आंखें-स्कीन दान की
इंदौर में एक स्कूल बस की ट्रक से भिड़ंत में पांच बच्चों की मौत हो गई है. हादसे में कई और बच्चे घायल हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है. इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आ रही है. हादसे की शिकार हुई कृतिका नाम की स्टूडेंट के परिजनों ने एक साहस भरा फैसला लिया है. कृतिका के परिजनों ने बेटी की आंखें और स्किन डोनेट करने का फैसला लिया है.
5- केपटाउन टेस्ट: अफ्रीका का पलटवार, पहले दिन टीम इंडिया का स्कोर 28/3
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 286 रन पर ऑलआउट हो गई. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवा कर 28 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा (5 रन) और रोहित शर्मा (0 रन) क्रीज पर हैं. इससे पहले मुरली विजय (1), शिखर धवन (16), और कप्तान विराट कोहली (5) पवेलियन लौट चुके हैं.