बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर सानू ने कहा कि वह देश के गरीब लोगों के लिए काम करेंगे.
कुमार सानू बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं और वह उनके नेतृत्व में काम करना चाहते हैं.
सानू ने देश के गरीब और वंचित तबके के लिए काम करने की इच्छा जाहिर की.
कुमार सानू के अलावा ए नरसिम्हा रेड्डी भी बीजेपी में शामिल हुए. रेड्डी आंध्र प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन हैं.