कोंकण रेलवे मालगाड़ी के सात डब्बे रविवार को पटरी से उतर गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कोंकण रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि अनाज ले जा रही कोटा-कालीकट मालगाड़ी के डब्बे मुंबई से 200 किलोमीटर दक्षिण में करंजड़ी के पास सुबह 6.30 बजे पटरी से उतर गए.
दुर्घटना के कारण कोंकण रेलवे का मुख्य मार्ग बाधित हो गया, जिसके कारण उत्तर-दक्षिण रेलमार्ग की सभी मुख्य यात्री रेलगाड़ियां रोक दी गई हैं.
प्रवक्ता ने बताया, 'कोंकण रेलवे मार्ग में मालगाड़ी के डब्बे पटरी से उतर जाने के कारण रेल सेवा रविवार को कुछ घंटों तक बाधित रह सकती है. दुर्घटना राहत रेलगाड़ियां और राहत चिकित्सा वैन को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है.'
दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन दुख की बात है कि गणेशोत्सव पर्व मनाने के लिए घर जा रहे हजारों यात्री रास्ते में फंस गए हैं.