scorecardresearch
 

बिहार: हाथीदह स्टेशन पर ट्रेन में डकैती, दो यात्रियों की हत्या

भारतीय रेल की यात्रियों की सुरक्षा के तमाम दावों को धता बताते हुए अपराधियों ने दिनदहाड़े एक चलती ट्रेन में जमकर लूटपाट की. मामला बिहार के मोकामा से सटे हाथीदह स्टेशन का है. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दो यात्रियों की गोली मारकर हत्या भी कर दी और आराम से फरार हो गए.

Advertisement
X
हाथीदह रेल पुलिस थाना
हाथीदह रेल पुलिस थाना

भारतीय रेल की यात्रियों की सुरक्षा के तमाम दावों को धता बताते हुए अपराधियों ने दिनदहाड़े एक चलती ट्रेन में जमकर लूटपाट की. मामला बिहार के मोकामा से सटे हाथीदह स्टेशन का है. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने दो यात्रियों की गोली मारकर हत्या भी कर दी और आराम से फरार हो गए.

खबर के मुताबिक शनिवार को गोरखपुर से हटिया जा रही मौर्य एक्सप्रेस जैसे ही हाथीदह के पास राजेंद्र पुल पर पहुंची उसके जेनरल बॉगी में कुछ अपराधी चढ़ गए. अपराधियों ने चलती ट्रेन में जमकर लूटपाट किया. विरोध करने पर उन्होंने दो यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उनकी लाशों को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.

लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़हिया स्टेशन के पहले उतर कर फरार हो गए. मृतकों की पहचान दरभंगा के भोरे का रहने वाले संजय यादव और मुजफ्फरपुर के साहेबगंज निवासी मिंटु कुमार के तौर पर हुई है.

रेलवे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement