scorecardresearch
 

कोलकाता में विस्फोट के बाद सियासी घमासान शुरू, TMC ने RSS पर फोड़ा ठीकरा

दक्षिण कोलकाता के भीड़भाड़ वाले इलाके में विस्फोट के बाद अफरा-तफरी का माहौल. टीएमसी नेता का दावा कि उन्हें निशाना बनाने के लिए धमाका किया गया.

Advertisement
X
धमाका स्थल (ANI फोटो)
धमाका स्थल (ANI फोटो)

कोलकाता के नगर बाजार इलाके में मंगलवार को एक विस्फोट हुआ जिसमें एक महिला समेत दस लोग जख्मी हो गए. बाद में इलाज के दौरान एक एक जख्मी बच्चे की मौत हो गई. धमाका एक बहुमंजिली इमारत के सामने हुआ जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई.  

इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर फल की एक दुकान है, जिसके बाहर विस्फोट की यह घटना हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दमदम पुलिस थाना इलाके के भीड़भाड़ वाले काजिपारा में सुबह 9.30 बजे धमाका हुआ. जख्मी लोगों को तुरंत पास के सरकारी अस्पताल आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, विस्फोट की पूरी तफ्तीश के लिए घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और स्निफर डॉग स्क्वॉड की टीम रवाना कर दी गई है. घटना के बारे में बैरकपुर पुलिस थाना कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने कहा, 'शुरू में ऐसा लगा जैसे किसी सिलेंडर में धमाका हुआ हो लेकिन ऐसा नहीं था. डिटेल जानने की पूरी कोशिश चल रही है. सीआईडी बम स्क्वॉड के साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञ इलाके की छानबीन कर रहे हैं.'

Advertisement

जिस इमारत के सामने यह धमाका हुआ उसमें दक्षिण दमदम नगर निगम के अध्यक्ष पंछू रॉय का आवास है. रॉय ने दावा किया कि विस्फोट उन्हें ही निशाना बनाकर किया गया है. रॉय ने हालांकि किसी पार्टी का नाम नहीं लिया लेकिन वैसी 'शक्तियों' की ओर इशारा किया जो पूरे बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हमले करा रही हैं.

रॉय ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'यह सुनियोजित धमाका था. उनकी योजना मुझे और टीएमसी कार्यकर्ताओं को मारने की थी ताकि वे इस इलाके में लोगों में भय फैला कर अपनी जगह बना सकें.' पंछू रॉय के मुताबिक इस धमाके में 10 लोग जख्मी हुए हैं. पत्रकारों के एक सवाल पर कि क्या धमाका टीएमसी की अंदरूनी कलह का नतीजा है. इस पर रॉय ने कहा कि दक्षिण बंगाल में पार्टी के अंदर ऐसा कुछ भी नहीं है.

विस्फोट के बारे में बंगाल के मंत्री पुरनेंदू बासु ने कहा, मुझे लगता है कि यह धमाका ठीक वैसा ही है जैसा आरएसएस और जगहों पर कराता है.

Advertisement
Advertisement