scorecardresearch
 

कोलकाता: 30 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, राहत कार्य जारी

भीड़भाड़ वाला इलाका होने के चलते बगरी बाजार के बहुमंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
कोलकाता में लगी आग की तस्वीरें
कोलकाता में लगी आग की तस्वीरें

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कैनिंग स्ट्रीट में रविवार सुबह लगी भीषण आग पर अभी तक काबू पाया जा रहा है. सोमवार सुबह भी बगरी बाज़ार में राहत कार्य चल रहा है. दमकल की कई गाड़ियां, स्थानीय प्रशासन लगातार इस जगह काम कर रहे हैं. बता दें कि इस आग को लगे 30 घंटे से ज्यादा हो गया है.

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियों को लगाया गया था. अधिकारी के मुताबिक, "आग रविवार तड़के 2.45 के आसपास लगी थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "दुर्घटना में किसी के हताहत होने या फंसे रहने की कोई खबर नहीं है."

घटनास्थल पर पहुंचे मेयर सोवन चटर्जी ने कहा, "भीषण आग को बुझाना बहुत मुश्किल है. सड़क बहुत संकरी है. दमकलकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आग अलग-अलग मंजिलों पर फैल रही है."

Advertisement

उन्होंने कहा कि इमारत में ज्वलनशील सामग्री भरी हुई है. गुस्साये व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. एक महिला ने कहा, "दुर्गा पूजा से पहले हमें भारी नुकसान हुआ है."

Advertisement
Advertisement