पश्चिम बंगाल में पुलों के गिरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पहले राजधानी कोलकाता में पुल गिरने का बड़ा हादसा हुआ और अब शुक्रवार को सिलिगुड़ी में भी नदी पर बना एक पुल गिर गया.
शुक्रवार को सिलिगुड़ी में पिछला नदी पर बना एक पुल गिर गया. ये पुल रखलगंज और मानगंज को जोड़ता है. जिस दौरान पुल गिरा उसपर वाहन दौड़ रहे थे. तस्वीरों में देखा भी जा सकता है, पुल गिरने से गाड़ी भी वहां पर फंस गई है.
A canal bridge in Siliguri's Phansidewa collapsed early morning today. More details awaited. #WestBengal pic.twitter.com/pb542LHdqj
— ANI (@ANI) September 7, 2018
आपको बता दें कि अभी मंगलवार को ही पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बड़ा पुल हादसा हुआ था. दक्षिण कोलकाता में डायमंड हार्बर रोड पर बना करीब 50 साल पुराना माझेरहाट पुल का एक हिस्सा मंगलवार शाम ढह गया था.
घटना में 3 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग और वाहन इसकी चपेट में आ गए थे. साल 2013 के बाद से शहर में पुल ढहने की यह तीसरी बड़ी घटना है.
पुल गिरने पर सियासत जारी, बीजेपी-ममता में आरपार
कोलकाता में हुए पुल हादसे पर सियायत जारी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर अपनी सरकार का बचाव करते हुए जम्मू कश्मीर के हालात और वाराणसी में ब्रिज गिरने की घटना का हवाला दिया.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी जहां ममता सरकार को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है, वहीं सवालों से नाराज ममता बनर्जी ने फ्लाईओवर हादसे पर सवाल उठाने वालों को बंगाल विरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में रोज किसी न किसी को मौत को घाट उतारा जा रहा है, वहां के हालात में कोई क्यों बात नहीं करता.