scorecardresearch
 

कोलकाता: 500-1000 के नोटों के चक्कर में बुुजुर्ग को एक महीने की जेल

500 और 1000 रुपये के बंद हुए नोटों के चक्कर में कोलकाता में 70 साल के एक बुजुर्ग को एक महीने जेल की हवा खानी पड़ेगी. दरअसल इस शख्स को अपनी पूर्व पत्नी को गुजारा राशि के तौर पर 2.25 लाख रुपये का भुगतान करना था. इन जनाब ने 500-1000 रुपये के बंद हुए नोटों के जरिए ही ये भुगतान करना चाहा. लेकिन पूर्व पत्नी ने इन नोटों को लेने से इनकार कर दिया.

Advertisement
X
फैमिली कोर्ट ने सुनाई एक महीने की सजा
फैमिली कोर्ट ने सुनाई एक महीने की सजा

500 और 1000 रुपये के बंद हुए नोटों के चक्कर में कोलकाता में 70 साल के एक बुजुर्ग को एक महीने जेल की हवा खानी पड़ेगी. दरअसल इस शख्स को अपनी पूर्व पत्नी को गुजारा राशि के तौर पर 2.25 लाख रुपये का भुगतान करना था. इन जनाब ने 500-1000 रुपये के बंद हुए नोटों के जरिए ही ये भुगतान करना चाहा. लेकिन पूर्व पत्नी ने इन नोटों को लेने से इनकार कर दिया. पूर्व पत्नी का कहना था कि या तो वो 500 या 2000 रुपये के नए नोट या फिर 100 रुपये या उससे छोटी राशि के नोटों में ही रकम स्वीकार करेगी.

फैमिली कोर्ट के एडिशनल जज श्यामल कुमार बिस्वास ने याचिकाकर्ता बिजोय सील की इस दलील को ठुकरा दिया कि 500-1000 के नोट बैंकों में 30 दिसंबर तक जमा कराए जा सकते हैं. जज ने कहा कि इनका लीगल टेंडर होना 9 नवंबर से ही बंद हो चुका है. फैमिली कोर्ट ने बिजोय सील को एक महीने के लिए जेल भेज दिया.

Advertisement

बिजोय सील को पूर्व पत्नी की शिकायत पर 8 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. पूर्व पत्नी का कहना था कि गुजारा राशि के 2.25 लाख रुपये को लंबे समय से लटका रखा था. पेशे से इंजीनियर बिजोय सील को मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि बिजोय के वकील ने कहा था कि पूर्व पत्नी को पूरा भुगतान कर दिया जाएगा.

पत्नी ने कहा- पुराने नोट नहीं लूंगी
बिजोय सील का भाई और एक रिश्तेदार भुगतान की राशि लेकर आए लेकिन ये सभी 500 और 1000 रुपये के बंद हो चुके नोट थे. जब उन्होंने वकील को अदालत में ये राशि सौंपी तो बिजोय सील की पूर्व पत्नी ने आपत्ति जताई. पूर्व पत्नी ने अपने वकील के जरिए साफ कर दिया कि वो 500 और 1000 रुपये के ये नोट नहीं लेगी.

बिजोय सील के वकील प्रताप चंद्रा डे ने कहा कि हालांकि 500 और 1000 के नोट डिमॉनेटाइज हो चुके हैं लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक ने साफ तौर पर कहा है कि इस तरह के करेंसी नोट बैंकों में 30 दिसंबर तक जमा कराए जा सकते हैं. प्रताप चंद्रा डे ने ये भी कहा कि एक दिन में 4,500 रुपये की सीलिंग होने की वजह से बिजोय सील को 2.25 लाख रुपये के दूसरे नोट जुटाने में 50 दिन लगेंगे.

Advertisement

HC में देंगे फैसले को चुनौती
जज ने प्रताप चंद्रा डे की दलील को नामंजूर करते हुए बिजोय सील को एक महीने के लिए जेल भेजने का आदेश दिया. प्रताप चंद्रा डे ने कहा है कि वो फैमिली कोर्ट के आदेश को कलकत्ता हाईकोर्ट में इसी हफ्ते चुनौती देंगे.

Advertisement
Advertisement