scorecardresearch
 

जानिए NSCN के बारे में 10 खास बातें

सोमवार को नागालैंड के अलगाववादी संगठन नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (आईएम) और केंद्र सरकार के बीच ऐतिहासिक शांति समझौता हुआ. जानिए इस अलगाववादी संगठन के बारे में खास 10 बातें.

Advertisement
X
NSCN-K के मुख‍िया एसएस खापलांग
NSCN-K के मुख‍िया एसएस खापलांग

सोमवार को नागालैंड के अलगाववादी संगठन नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (आईएम) और केंद्र सरकार के बीच ऐतिहासिक शांति समझौता हुआ. जानिए इस अलगाववादी संगठन के बारे में खास 10 बातें.

1. एनएससीएन की नींव 31 जनवरी 1980 को इसाक चिश‍ी स्वू ने रखी थी.
2. 1988 में एनएससीएन दो धड़ों में बंट गया था- एनएससीएन-के और एनएससीएन (आईएम) .
3. दोनों गुटों के अलग होने के पहले हफ्ते में ही इनके 200 से ज्यादा लड़ाके मारे गए थे.
4. एनएससीएन-के का नेतृत्व एसएस खापलांग करते हैं, जबकि एनएससीएन (आईएम) के चीफ इसाक मुइवा हैं.
5. एनएससीएन की मांग अलग ग्रेटर नागालैंड राज्य की है.
6. एनएससीएन (आईएम) सरकार की तरह काम करता है. इसके अंदर गृह, रक्षा, वित्त, कानून और श‍िक्षा समेत 11 मंत्रालय हैं. सबसे ज्यादा दबदबा गृह मंत्रालय का है, जिसे सारे प्रशासनिक विभागों के प्रमुख रिपोर्ट करते हैं.
7. 14 जून 2001 को केंद्र सरकार और एनएससीएन (आईएम) के बीच एक संघर्ष-विराम समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे.
8. एनएससीएन में 1988 में हुए विभाजन के बाद से 2007 तक दोनों गुटों की लड़ाई में छह सौ से ज्यादा लड़ाके मारे जा चुके हैं.
9. इस संगठन की उपस्थिति नागालैंड से बाहर असम, अरुणाचल प्रदेश और म्यांमार तक है.
10. दो महीने पहले मणिपुर के चंदेल जिले में भारतीय सेना की 6 डोगरा रेजीमेंट पर हुए भीषण हमले की जिम्मेदारी एनएससीएन-के ली थी. इस हमले में 20 जवान शहीद हुए थे.

Advertisement
Advertisement