scorecardresearch
 

UP: कोरोना काल में मां की हुई थी मौत, दो साल बाद इंग्लैंड से लौटा बेटा दिलाएगा 'मोक्ष'

कानपुर की रहने वाली कल्पना दीक्षित की मौत कोरोना काल में हो गई थी. उनकी अस्थियों को अस्थिक्लश बैंक में रखा गया था. अब दो साल बाद उनका बेटा इंग्लैंड से लौटा है और उनकी अस्थियों को विसर्जित करने प्रयागराज ले जा रहा है.

Advertisement
X
पूजा करते दीपांकर
पूजा करते दीपांकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना काल में कल्पना की हुई थी मौत
  • दो साल से अस्थि कलश बैंक में रखी थीं अस्थियां

सनातन धर्म की परम्परा रही है कि मरने के बाद मोक्ष तभी मिलता है, जब अस्थियों का गंगाजी में विसर्जन किया जाए. सनातन धर्म की यह परम्परा विदेश में रहने वाले प्रवासी आज भी नहीं भूले है, इसलिए इंग्लैंड में रहने वाले दीपांकर दीक्षित कानपुर पहुंचे और भैरोघाट के मोक्षधाम में बने अस्थि कलश बैंक से अपनी मां की अस्थियों का पूरे विधि विधान से पूजन करने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हो गए.

कानपुर के आर्यनगर में रहने वाली 65 वर्षीय कल्पना दीक्षित का निधन दो साल पहले कोरोना काल में हो गया था. अपनी मां के मौत होने की जानकारी जब दीपांकर हो हुई तो उन्होंने भारत आने का बहुत प्रयास किया लेकिन कोरोना में लगे लॉकडाउन की वजह से वह भारत नहीं आ सके.

इस वजह से कल्पना के शव का अंतिम संस्कार उनके भतीजे आनंद त्रिपाठी ने किया. मृतका कल्पना के बेटे दीपांकर ने अपने ससुर जगतवीर सिंह द्रोण से आग्रह कर उनकी अस्थियां सुरक्षित रखने के लिए कहा, जिसके बाद अंतिम संस्कार के बाद मृतका कल्पना दीक्षित की अस्थियां भैरोघाट पर बने अस्थि कलश बैंक में सुरक्षित रख दी गई थी.

अस्थि कलश बैंक के संस्थापक मनोज सेंगर ने बताया, 'ये अस्थि कलश कल्पनाजी का था है, उनके बेटे नहीं आये थे तो भतीजे ने अंतिम संस्कार किया था. दो साल बाद उनके बेटे आए हैं और पूजन विधि के बाद अस्थि कलश प्रयागराज ले जा रहे हैं, जहां उनका विसर्जन किया जायेगा.'

Advertisement

पूरे विधि-विधान से बेटे दीपांकर और बहू जया ने कल्पना की अस्थियों का पूजन करने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हुए, जहां पर वो कल्पना की अस्थियों को संगम में विसर्जित करेंगे. मृतिका कल्पना की बहू जया ने बताया कि कोरोना के समय लॉकडाउन लगा हुआ था, इसलिए हम लोग भारत नहीं आ सके थे, अब दो साल बाद भारत आ सके है.

 

Advertisement
Advertisement