scorecardresearch
 

कली पुरी को मिला 'इंडियाज मोस्ट पावरफुल वुमन इन मीडिया' अवॉर्ड

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी को इंडियाज मोस्ट पावरफुल वुमन इन मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कली पुरी को ये सम्मान 27 सितंबर को ब्रिटिश संसद में आयोजित लोकप्रिय कॉनफ्लुएंस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स समारोह में दिया गया.

Advertisement
X
इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी को ब्रिटिश संसद में मिला पुरस्कार
इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी को ब्रिटिश संसद में मिला पुरस्कार

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी को ‘इंडियाज मोस्ट पावरफुल वुमन इन मीडिया’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कली पुरी को ये सम्मान 27 सितंबर को ब्रिटिश संसद में आयोजित लोकप्रिय कॉनफ्लुएंस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स समारोह में दिया गया. दो हफ्ते पहले ही कली पुरी को लंदन में 21st सेंचुरी आइकन अवॉर्ड्स में ‘आउटस्टैंडिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया था.

भारतीय मीडिया जगत के लिए ये बहुत गर्व की बात है कि उसकी एक सबसे सम्मानित सदस्य को दो सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान को स्वीकार करते हुए कली पुरी ने कहा, 'इंडिया टुडे ग्रुप में हम इंडस्ट्री के रुझानों का नेतृत्व कर रहे हैं. हमने मोबाइल के इर्द-गिर्द एक पूरा इकोसिस्टम तैयार किया है. हमने डिजिटल और मोबाइल के आधार पर सिर्फ दो साल के वक्त में 20 से ज्यादा चैनलों का नेटवर्क विकसित किया है और हमें लगता है कि हमने नई पीढ़ी के विचारों को पकड़ने में सक्षम होने का सराहनीय काम किया है. हम नई ऊर्जा, नए विचार और काम करने के नए तरीके में भरोसा रखते हैं.'

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी के एक पुराने वक्तव्य 'लोग पुराने होते हैं, पत्रिकाएं नहीं' का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं मानती हूं कि ये आज भी बेहद प्रासंगिक है. बल्कि हम इसे और अन्य सेक्टरों में आगे बढ़ाते हुए कह सकते हैं कि 'लोग पुराने होते हैं, ब्रांड नहीं.' उन्होंने कहा कि 'नए विचारों और सूचनाओं से लैस नई भारत की अंतर्दृष्टि के जरिये ब्रांड को जीवंत रखा जा सकता है.'

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र में स्नातक कली पुरी का खबरों के भविष्य को लेकर नजरिया साफ है. वे भविष्य की ओर उन्मुख एक ऐसे न्यूज रूम में, सबसे सम्मानित और प्रख्यात पत्रकारों की टीम का नेतृत्व कर रही हैं, जो आज की मल्टीमीडिया और मल्टी डिवाइस वाली दुनिया को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

कली पुरी एक सतत उद्यमी हैं जिन्हें मीडिया के एक विस्तृत नेटवर्क को चलाने का समृद्ध अनुभव है. आज तक, आज तक एचडी, इंडिया टुडे टीवी, दिल्ली आज तक, तेज, एप्स, डिजिटल न्यूजपेपर, विश्वस्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन, ग्रुप के लिए सोशल मीडिया रणनीति तैयार करने आदि का उन्हें गहन अनुभव है.

इसके अलावा वे इंडिया टुडे समूह के सभी प्रमुख उद्यमों, विचारों को बढ़ाने वाले कार्यक्रमों का नेतृत्व करती हैं जैसे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का राष्ट्रीय संस्करण और इसके तीन स्थानीय संस्करणों के अलावा एजेंडा आज तक, साहित्य आज तक, इंडिया टुडे माइंड रॉक्स, पंचायत आज तक, इंडिया टुडे ग्लोबल राउंडटेबल और अन्य तमाम कार्यक्रम. टेलीविज़न, डिजिटल और कार्यक्रमों में उनका नेतृत्व इंडिया टुडे समूह की सफलता की आधारशिला है.

Advertisement

21st Century Icon Awards के बारे में

21st Century Icon Awards भारतीय मूल की ब्रिटिश उद्यमी प्रीति राणा और तरुण गुलाटी की पहल है, जो Squared Watermelon Ltd के सह-संस्थापक हैं. यह पुरस्कार गतिशील उद्यमशीलता और सफलता के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार के लिए 700 से अधिक नामांकन हुए थे. इनको छांटकर 44 फाइनलिस्टों तक सीमित किया गया. पुरस्कार समारोह में एक प्रतिष्ठित ज्यूरी पैनल था, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां शामिल थीं, जैसे ब्रिटिश भारतीय बैरोनेस संदीप वर्मा, लंदन एक्सचेंज की इंटरनेशनल मार्केट्स यूनिट से इबूकुन अदेबायो और पूर्व ब्रिटिश ओलंपिक चैंपियन डेनिस लुईस. यह पुरस्कार गतिशील उद्यमिता और कामयाबी के सेलिब्रेशन के रूप में दिया जाता है और इसके लिए दुनिया भर से सैकड़ों नामांकन होते हैं.

Confluence Excellence Awards के बारे में

इस आयोजन का मुख्य आयोजक कॉन्फ्लुएंस फाउंडेशन है. स्मिता श्रीवास्तव इस फाउंडेशन की अध्यक्ष और संस्थापक हैं. कॉन्फ्लुएंस फाउंडेशन के सलाहकार बोर्ड के कुछ सदस्य हैं: अमीरात के बिजनेसमैन सुहैल मो. अल जरूनी, अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर्सनॉलिटी संदीप मारवाह, ऑयल फील्ड वेयरहाउस एंड सर्विसेज के एमडी व फाउंडर डॉ विनय शर्मा, फैशन डिजाइनर रीना ढाका, फैशन डिजाइनर कंचन सभरवाल, पीएचडी चैंबर फैमिली वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष अनुराधा गोयल, कोरियोग्राफर सदीप सोपरकर और म़ॉडल और एक्ट्रेस दिव्या सुकुल. यह अवॉर्ड का दूसरा संस्करण था. कॉन्फ्लुएंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित कुछ अन्य बड़े कार्यक्रम : 'प्रवासी भारतीय दिवस', 'कॉफी विद मां', 'स्पर्श' और 'आवरण' हैं.

Advertisement
Advertisement