scorecardresearch
 

किसी दूसरे का सच जीकर ही बताई जा सकती हैं ख़बरें: कली पुरी

परंपरागत मीडिया और न्यू मीडिया को एक छत के नीचे लाने का मुख्य श्रेय इंडिया टुडे ग्रुप की एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी को जाता है. ख़बरों की समझ और कंज्यूमर ट्रेंड पर बेजोड़ पकड़ रखने वाली कली के नेतृत्व में इंडिया टुडे न्यू मीडिया के मानकों को स्थापित कर पाने में सफल रहा है.

Advertisement
X
Kalli Purie: The Executive Editor-in-Chief at India Today Group
Kalli Purie: The Executive Editor-in-Chief at India Today Group

 

परंपरागत मीडिया और न्यू मीडिया को एक छत के नीचे लाने का मुख्य श्रेय इंडिया टुडे ग्रुप की एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी को जाता है. ख़बरों की समझ और कंज्यूमर ट्रेंड पर बेजोड़ पकड़ रखने वाली कली के नेतृत्व में इंडिया टुडे न्यू मीडिया के मानकों को स्थापित कर पाने में सफल रहा है.

वर्तमान समय में वैसे तो ख़बरों का कोई अकाल नहीं है, लेकिन कली पुरी जानती हैं कि ख़बरों की संख्या नहीं बल्कि ख़बरों की गुणवत्ता मायने रखती है. उनके मुताबिक, 'यह जानना ज़रूरी है कि क्या महत्वपूर्ण है और क्या आपके दिमाग के इनबॉक्स में भीड़ बढ़ाने का काम कर रहा है.'

कली के इसी विज़न की बदौलत इंडिया टुडे पत्रकारिता के स्तर को बनाए हुए है. चाहे प्रिंट हो, टीवी हो या फिर ऑनलाइन इंडिया टुडे ग्रुप ख़बरों के सरल प्रस्तुतिकरण में विश्वास रखता है. वह ख़बरों को शुद्ध, आसान और बिना मिलावट के बताने में विश्वास रखती हैं. उनका मानना है कि जो ख़बरें जीता है वही ख़बरें बता सकता है न कि वो जो सिर्फ सुनकर ख़बरें पढ़ता है.

Advertisement

कली पुरी को टीवी चैनल, ऐप, डिजिटल न्यूज़पेपर समेत तमाम मीडिया प्रॉपर्टीज़ को चलाने के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के इवेंट्स आयोजित करने और ग्रुप के लिए सोशल मीडिया रणनीति बनाने का भी अच्छा-खासा अनुभव है.

वर्तमान में कली के हाथों में नंबर वन चैनल समेत अन्य तीन चैनलों की संपादकीय बागडोर है. वह ग्रुप के सभी इवेंट्स का नेतृत्व भी कर रही हैं. इसके अलावा वह धुआंधार तरीके से डिजिटल माध्यमों का भी प्रचार-प्रसार कर रही हैं.

उनके नेतृत्व में इंडिया टुडे ग्रुप की डिजिटल विंग नित नए आयामों को छूते हुए पत्रकारिता के स्तर को बनाए हुए है. टीवी चैनलों की दुनिया का नंबर वन ब्रांड 'आज तक' अब ख़बरों की डिजिटल दुनिया का भी बादशाह बन गया है. वेबसाइट्स की रैंकिंग मापने वाले कॉमस्कोर के मार्च 2017 के डाटा के मुताबिक हिंदी खबरों की वेबसाइट्स में www.aajtak.in नंबर वन है.

कली पुरी के मुताबिक, 'हमारा फोकस लगातार स्पीड, स्पीड और स्पीड पर रहा है क्योंकि नए यूज़र के लिए ख़बर की स्पीड सबसे महत्वपूर्ण होती है. 'आज तक' हमेशा से ही अपनी तेज़ी और सबसे पहले ख़बर देने के लिए जाना जाता है. टीवी में हमने नई तकनीक का सबसे पहले प्रयोग करके ये हासिल किया और अब वेब पर भी हम यही कर रहे हैं. विश्वसनीय खबरों के साथ हम तेजी से वेबसाइट पर काम करते हैं, जो आज समय की मांग है और इसीलिए हमें ये उपलब्धि हासिल हुई है.'

Advertisement

कली कई अंतरराष्ट्रीय (FIPP, GEN) और राष्ट्रीय मीडिया (AIM, E4M, FRAMES) इंडस्ट्री इवेंट्स की स्पीकर रह चुकी हैं. आपको बता दें कि उन्होंने यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स, फिलॉसफी और इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.

 

Advertisement
Advertisement