scorecardresearch
 

ENBA Awards: कली पुरी बोलीं- आजतक एक सोच है, जज्बा है, हौसला है

इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन ने कहा, पुलवामा अटैक के बैकड्रॉप में यह अवॉर्ड ठीक नहीं लग रहा था. फिर हमने सोचा कि इस माहौल में अवॉर्ड लेना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आजतक के लिए एक चैनल का अवॉर्ड नहीं है, यह एक सोच है, एक जज्बा है, एक हौसला है जो हमेशा देश के लोगों के हित में काम करता है.

Advertisement
X
इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी
इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी

एक्सचेंज4 मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (ईएनबीए) के 11वें संस्करण में शनिवार को इंडिया टुडे ग्रुप के चैनल आजतक और इंडिया टुडे ने कुल 40 श्रेणियों में 19 अवॉर्ड जीते. इस ग्रुप ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों सेक्शन में अपना परचम लहराया जिसमें हिंदी चैनल के लिए आजतक को और इंग्लिश न्यूज चैनल की कैटेगरी में इंडिया टुडे को साल के सर्वश्रेष्ठ चैनल का अवॉर्ड मिला.

इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डॉयरेक्टर और इंडिया टुडे टीवी के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल और अंजना ओम कश्यप को अंग्रेजी व हिंदी के बेस्ट एंकर का अवॉर्ड मिला. इंडिया टुडे टीवी के शिव अरूर को बेस्ट इंग्लिश रिपोर्टर का सम्मान मिला. अरूर को यह सम्मान कर्नाटक में कावेरी और कोलार मुद्दे की बेजोड़ रिपोर्टिंग के लिए दिया गया है.  

ईएनबीए सम्मान समारोह में इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने भी शिरकत की. उन्होंने मंच पर अपने एक छोटे संबोधन में कहा, 'पुलवामा अटैक के बैकड्रॉप में यह अवॉर्ड ठीक नहीं लग रहा था. फिर हमने सोचा कि इस माहौल में अवॉर्ड लेना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आजतक के लिए एक चैनल का अवॉर्ड नहीं है. आजतक अपने 25 करोड़ दर्शकों के साथ एक चैनल से बहुत बड़ा है. वो एक सोच है, एक जज्बा है, एक हौसला है जो हमेशा देश के लोगों के हित में काम करता है. देश के हित के आगे न टीआरपी है, न एडवर्टाइजिंग और न कोई पॉलिटिकल पार्टी है, हमारे लिए सिर्फ राष्ट्रीय हित है. इसलिए हम यहां पूरी ताकत के साथ आए हैं. इस अवॉर्ड को लेते हुए मैं पूरी टीम की तरफ से सबको बोलना चाहती हूं कि हम इस जिम्मेदारी को पूरी ताकत से निभाएंगे और अपने करोड़ों दर्शकों का भरोसा कायम रखेंगे.'

Advertisement

कली पुरी ने आगे कहा, 'ये अवार्ड आजतक और इंडिया टुडे टीवी टीम की ओर से पत्रकारिता के नए मानदंड स्थापित करने का प्रमाणपत्र है. हम आपसे वादा करते हैं कि अपनी विरासत को सहेजते हुए आपकी उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरेंगे. इस वादे के साथ हम हमेशा की तरह इन पुरस्कारों को स्वीकार करते हैं कि अभी हमारी तरफ से सबसे अच्छा होना बाकी है.'

इस सम्मान समारोह में कुल 40 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए जिनमें 19 इंडिया टुडे ग्रुप की झोली में आए हैं. टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डॉयरेक्टर और आजतक के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ एडिटर-इन-चीफ के रूप में सम्मानित किया गया है. आजतक को जनरल न्यूज कवरेज के लिए खास सम्मान से नवाजा गया है और इसमें आजतक की पत्रकार मौसमी सिंह को थाईलैंड गुफा में बचाव के दौरान की गई कवरेज के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार मिला. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर कवरेज के लिए भी आजतक को सम्मानित किया गया.

Advertisement
Advertisement