scorecardresearch
 

मोदी के पहले OBC प्रधानमंत्री होने के अमित शाह के दावे पर घमासान, JDU ने उठाए सवाल

नरेंद्र मोदी के प्रथम ओबीसी प्रधानमंत्री होने के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दावे का जेडीयू ने खंडन करते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रधानमंत्री को जातीय नेता के तौर पर बेचने की कोशिश पर सवाल उठाया. आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी इस दावे का खंडन किया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नरेंद्र मोदी के देश के प्रथम ओबीसी प्रधानमंत्री होने के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दावे का जेडीयू ने खंडन करते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रधानमंत्री को जातीय नेता के तौर पर बेचने की कोशिश पर सवाल उठाया. आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी इस दावे का खंडन किया है.

जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने शनिवार को कहा कि देश को प्रथम ओबीसी प्रधानमंत्री देने का अमित शाह का दावा गलत है. इस पद पर रह चुके चौधरी चरण सिंह और एचडी देवेगौडा भी ओबीसी समुदाय से आते हैं. शाह ने शुक्रवार को बिहार विधान परिषद में बीजेपी की जीत का जिक्र करते हुए कहा था कि जनता परिवार फुस्स पटाखा साबित हुआ है. लालू यादव ने भी ट्वीट करके कहा कि देवगौड़ा पहले ओबीसी प्रधानमंत्री थे. प्रधानमंत्री को जातीय नेता बनाने की कोशिश
ओबीसी वोटरों तक पहुंच बनाने के लिए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने पहला ओबीसी प्रधानमंत्री दिया और अधिकतर मुख्यमंत्री इसी समुदाय के हैं. त्यागी ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री को जातीय नेता बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि गुजरात में वह हिंदू दय सम्राट के तौर पर जाने जाते थे.

त्यागी ने कहा, 'पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने विकास के नाम पर वोट मांगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में मोदी को विकास पुरूष के तौर पर पेश किया गया लेकिन बिहार में उन्हें ओबीसी के नेता के तौर पर पेश किया जा रहा है.' उन्होंने बीजेपी से सवाल किया कि उनके प्रधानमंत्री की असली पहचान क्या है?

'बीजेपी ही करा सकती है असली विकास'
दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित हुए ओबीसी मोर्चा के कार्यक्रम में कहा था कि बीजेपी इकलौती पार्टी है, जिसने देश को सबसे ज्यादा ओबीसी सीएम और पहला ओबीसी PM दिया है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'पिछड़े वर्ग के नाम से बनी पार्टी एक जाति की पार्टी बनकर रह गई है. पिछड़े वर्ग का असली विकास बीजेपी करा सकती है. पिछड़े वर्ग के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं.'

Advertisement
Advertisement