प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रूस के शहर उफा से अपना तीन दिन का दौरा खत्म कर मध्य एशियाई देश तुर्कमेनिस्तान के लिए रवाना हुए.
Spasibo Ufa! PM @narendramodi bids goodbye after key multilateral engagements to resume his Central Asia tour. pic.twitter.com/Y0hkj0E0p7
— Vikas Swarup (@MEAIndia) July 10, 2015
उफा के दौरे पर उन्होंने ब्रिक्स तथा शंघाई सहयोग संगठन की शिखर वार्ता में हिस्सा लिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'स्पैसिबो (रूसी भाषा में धन्यवाद) उफा! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई द्विपक्षीय महत्वपूर्ण वार्ताओं की समाप्ति के बाद मध्य एशिया के दौरे पर निकले.
मोदी तुर्कमेनिस्तान, क्रिगिस्तान और ताजिकिस्तान के दौरे पर निकले हैं, जिसका समापन 13 जुलाई को होगा. उन्होंने इससे पहले उज्बेकिस्तान तथा कजाकिस्तान का दौरा किया था.
इनपुट: IANS