बिहार सरकार एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर रही है और इसके लिए लोगों से राय ली जा रही है. इसी रायशुमारी के आधार पर बिहार के लिए अगले 10 सल का ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कहकर नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल पर निशाना साधा कि कुछ ही राज्यों की तरक्की नहीं होनी चाहिए. नीतीश ने कहा, 'देश की तरक्की सिर्फ कुछ ही राज्यों की तरक्की पर निर्भर है, सभी राज्यों का विकास नहीं हो रहा. सिर्फ कुछ कॉरपोरेट हाउसों की तरक्की हो रही है.'
नीतीश ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 14 महीनों में सिर्फ 8-10 कॉरपोरेट हाउसों ने तरक्की की है, उनकी संपत्ति कई गुना हो गई है. विकास का मॉडल टिकाऊ होना चाहिए.