scorecardresearch
 

भारत में विदेशी सैलानियों पर 'लोन वुल्फ अटैक' करने वाले थे IS के आतंकी

भारत में विदेशी पर्यटकों पर कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के लोन वुल्फ का खतरा था. संदिग्ध आईएसआतंकी की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है. आईएस के ऑनलाइन रेडिक्लाइज्ड आतंकियों की निगाह विदेशी पर्यटकों पर थी.

Advertisement
X
ISIS
ISIS

भारत में विदेशी पर्यटकों पर कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के लोन वुल्फ का खतरा था. संदिग्ध आईएसआतंकी की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है. आईएस के ऑनलाइन रेडिक्लाइज्ड आतंकियों की निगाह विदेशी पर्यटकों पर थी. वह अमेरिका, इंग्लैड, कनाडा और इजरायल के पर्यटकों को निशाना बनाना चाहता था.

वर्धमान में दो साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ था मूसा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पूछताछ में आईएस के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद मसीउद्दीन उर्फ मूसा ने खुलासा किया कि कोलकाता में मदर टेरेसा और डल झील पर उसने रेकी की थी. उसे चाकू से हमला करने के लिए कहा गया था. पश्चिम बंगाल के वर्धमान से हाल ही में मूसा को तीन अन्य आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था.

इनके कारनामों से उड़ जाते जांच एजेंसियों के होश
जांच एजेंसियों के हत्थे चढ़े हुए ये लोग देश को इस तरह से दहला सकते थे कि किसी बेरहम हत्यारे के भी होश उड़ जाएं. इसे लोन वुल्फ अटैक कहते हैं. यह आतंक की में आईएसआईएस की सबसे खूनी पहचान है. वर्धमान से गिरफ्तार मूसा जो करने जा रहा था उसकी कल्पना भी जाच एजेंसियों ने नहीं की थी.

Advertisement

आईएस के लोन वुल्फ अटैक का औजार बना
मूसा अपने इन दो साथियों के साथ हिंदुस्तान की जमीन पर ऐसा खूनी खेल खेलने वाला था कि किसी की भी रूह कांप जाए. सूत्रों के मुताबिक मूसा आईएसआईएस का लोन वुल्फ अटैक का एक बड़ा औजार बन चुका था. इसी के लिए धर्मतल्ला (पश्चिम बंगाल) से खरीदा गया 13 इंच का छुरा देश के कुछ बेगुनाह लोगों पर मौत बन कर टूटने वाला था.

छुरे से बेगुनाहों का गला रेतना चाहता था
मूसा और उसके साथी शेख कालू और शेख अमीन ने एक खूनी प्लान बनाया था. शेख कालू और शेख अमीन के साथ मूसा एक स्कूटर पर सवार होकर बाजार में घुसना चाहता था. एक शख्स स्कूटर चलाता रहता और मूसा और उसका एक साथी दोनों छुरों से बाजार में मिलने वाले हर शख्स का गला रेतने में जुट जाते.

आईएस के हैंडलर्स के संपर्क में था मूसा
आईएस के खूनी पंजे हिंदुस्तान की ओर लगातार बढ़ रहे हैं. मूसा और उसके साथियों से पूछताछ में पता चल रहा है कि ये लोग आईएस के हैंडलर्स के संपर्क में थे. पश्चिम बंगाल के वर्धमान शहर का रहने वाला पच्चीस साल का मूसा पिछले दो साल से तमिलनाडु के शहर तिर्रूपर शहर में रहता था.

Advertisement

जेहादी वेबसाइट्स के जरिए आईएस से जुड़ा था मूसा
जांच एजेंसियों के मुताबिक मूसा वहीं से ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए आईएस के साथ जुड़ गया. मेल के जरिए वो लगातार जेहादी वेबसाइट्स देखने लगा. जेहादी वेबसाइट के जरिए सफी आरमार से वह निर्देश ले रहा था. उसे भारत के श्रीनगर और कोलकाता में अमेरिका, इंग्लैंड, इजरायल और कनाडा के विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाना था. पूछताछ के बाद अब मूसा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement