आईपीएस अधिकारी अर्चना राम सुंदरम एसएसबी की प्रमुख नियुक्त की गईं हैं. वह अर्धसैनिक बल की पहली महिला प्रमुख होंगी. उन्हें नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक पद से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक बनाया गया है.
के दुर्गा प्रसाद बने CRPF के डीजी
के. दुर्गा प्रसाद को सीआरपीएफ के स्पेशल डीजी पद से सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल पद पर नियुक्त किया गया है. केके शर्मा को बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक पद से बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल पद पर नियुक्त किया गया. जबकि एमके सिंगला को गृह मंत्रालय के विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के पद पर नियुक्त किया गया है.
अर्चना राम सुंदरम को जून 2015 में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया था. वह सीबीआई में नियुक्ति से पहले मई 2014 में अतिरिक्त निदेशक के रूप में सीबीआई में शामिल हुई थी.