scorecardresearch
 

राजन को एसएसबी का अतिरिक्त प्रभार

सरकार ने सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के प्रमुख अरविंद राजन को सशस्‍त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

Advertisement
X

सरकार ने सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के प्रमुख अरविंद राजन को सशस्‍त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज आदेश जारी कर राजन से कहा कि वह एसएसबी का अतिरिक्त प्रभार संभालें. एसएसबी महानिदेशक अरुण चौधरी कल रिटायर हो रहे हैं. राजन केरल कैडर के 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह एक मई से एसएसबी महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

सूत्रों ने बताया कि एसएसबी के पूर्णकालिक महानिदेशक की नियुक्ति संभवत: अगले महीने के अंत तक नई सरकार के गठन के बाद ही होगी. एसएसबी नेपाल और भूटान से सटी भारतीय सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है. इसके अलावा नक्सलरोधी अभियानों सहित आंतरिक सुरक्षा के कई अन्य कार्यों में भी उसकी तैनाती की जाती है.

Advertisement
Advertisement