देश का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला, भरोसेमंद, सम्मानित और देखे जाने वाला समाचार ब्रांड इंडिया टुडे ग्रुप ने एक नई शुरुआत करते हुए बिजनेस टुडे मैगजीन को फिर से लॉन्च किया है.
इंडिया टुडे ग्रुप की नंबर 1 बिजनेस पत्रिका-बिजनेस टुडे ने अपने कंटेंट को बेहद तरोताजा करते हुए बिजनेस टुडे की 'डिजिटल फर्स्ट' परिभाषा को फिर से साबित किया है. डिजिटल समाचार में अग्रणी होने के नाते, वेब पर यह पत्रिका तेज समाचार अपडेट और व्यापार कवरेज के सभी फीचर आप तक पहुंचाएगी. अपने सुधी पाठकों के लिए बिजनेस टुडे पत्रिका अंतर्दृष्टि, गहराई और परिप्रेक्ष्य की मुख्य ताकत पर ध्यान भी केंद्रित करती रहेगी.
पत्रिका के नए कलेवर के मुताबिक, कहानियां पहले एक डिजिटल प्रारूप में जाएंगी, जबकि नियमित रूप से पत्रिका में खबरें अधिक विस्तार और गहराई से उपलब्ध कराई जाएंगी.
BusinessToday.in सभी अपडेट और अन्य जानकारी साझा करेगा जो सेवा या व्यावसायिक उद्योग में किसी के लिए भी महत्वपूर्ण है. पत्रिका में हुए बदलाव को इसके ताजा अंक 'बिजनेस टुडे बेस्ट सीईओज' (‘Business Today Best CEO’s’) में प्रस्तुत किया गया है, जो ऑनलाइन और स्टैंड दोनों पर उपलब्ध है.
इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी ने पत्रिका के नए कलेवर के बारे में बात करते हुए कहा, "वेब पर हमारी मौजूदगी-BusinessToday.in के रूप में होगी जो आपको व्यवसाय और अर्थव्यवस्था से जुड़ी जानकारी पॉडकास्ट, खबरें, वीडियो, इन्फोग्राफिक्स और स्लाइडशो के माध्यम से उपलब्ध कराएगी. यह पत्रिका आपको डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के मल्टी-मीडिया क्षमता का पूर्ण उपयोग करने की क्षमता प्रदान करेगी. पत्रिका आपको व्यवसाय के सभी पहलुओं पर अधिक जानकारी गहराई से देने की अपनी पारंपरिक भूमिका बनाए रखती है. मुझे उम्मीद है कि आप 'डिजिटल फर्स्ट' बिजनेस टुडे का आनंद लेते रहेंगे.''
पत्रिका में कुछ अहम बदलाव ये हैं-
द प्वाइंट - बज़ सेक्शन में अब ग्राफिक्स, डिजिटल डेटा और अर्थव्यवस्था से जुड़े ग्राफिक्स मिलेंगे जो हर पखवाड़े अर्थव्यवस्था और व्यवसाय की स्थिति बयां करेंगे.
टेक्नोलॉजी - इसमें टेक्नोलॉजी के बिजनेस के बारे में बताया जाएगा. भारत की अर्थव्यवस्था और व्यवसाय को टेक्नोलॉजी कैसे प्रभावित करती है, इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. कैसे कंपनियां टेक्नोलॉजी में बदलाव का सामना कर रही हैं, पर्सनल टेक वेब में ये सारी जानकारियां उपलब्ध होंगी.
नेटवर्क- यह मौजूदा 'ब्रेक आउट ज़ोन' को रिप्लेस करेगा और अमीर व नामचीन लोगों के जीवन, उनकी दिलचस्पी, गपशप, आदि पर फोकस करेगा.
बेस्ट एडवाइस आई एवर गॉट (अंतिम पेज)- इसकी जगह 'लीडरशिप' सेक्शन लेगा जिसमें किसी सीईओ से किसी मुद्दे पर बात होगी, वे इस पर किससे सलाह लेते हैं, जैसी बातें इसमें शामिल की जाएंगी.
बता दें, इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल न्यूज में भी अग्रणी है. COMSCORE के मुताबिक 'इंडिया टुडे' जनरल न्यूज और जनरल न्यूज वीडियो पब्लिशर, दोनों रूपों में भारत का नंबर 1 प्लेटफॉर्म है.