scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान की तारीफ करने वालों को जूते मारने चाहिए: साध्‍व‍ी बालिका सरस्‍वती

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता बालिका सरस्वती के भाषण ने फिर बवाल खड़ा कर दिया है. उन्‍होंने यह कहकर विवाद पैदा किया कि भारत में रहने वाले लोग अगर पाकिस्तान की तारीफ करें तो उन्हें जूतों से मारना चाहिए और उसी देश में भेज देना चाहिए.

Advertisement
X
साध्‍वी बालिका सरस्वती
साध्‍वी बालिका सरस्वती

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता बालिका सरस्वती के भाषण ने बवाल खड़ा कर दिया है. उन्‍होंने यह कहकर विवाद पैदा किया कि भारत में रहने वाले लोग अगर पाकिस्तान की तारीफ करें तो उन्हें जूतों से मारना चाहिए और उसी देश में भेज देना चाहिए.

सरस्वती के इस बयान के बाद पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रही है. एक मार्च को हिंदू समाजोत्सव में अपने संबोधन के दौरान मध्य प्रदेश की रहने वाली सरस्वती ने कहा, भारत में रहने-खाने वाले लोग अगर पाकिस्तान की तारीफ करें तो उन्हें जूतों से मारना चाहिए और पाकिस्तान ही भेज देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को एक मंदिर अयोध्या में बनाना चाहिए और एक इस्लामाबाद में. यही नहीं उन्‍होंने कहा दोनों जगह हिन्दुओं को पूजा-अर्चना करने जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हम अब और चुप नहीं रहैंगे. हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. इतिहास भले ही यह बताता हो कि भारत ने शांति के जरिए आजादी हासिल की है, लेकिन मैं कहती हूं कि शांति के बिना आजादी बरकरार नहीं रह सकती. हमें हथियार उठाने की जरूरत है.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement